मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद शहपुरा सीईओ श्री प्रमोद ओझा सर जी के निर्देशानुसार संगीता सोनी जिला समन्वयक SBM ,श्री योगेंद्र झारिया ब्लॉक समन्वयक SBM के मार्गदर्शन में स्वच्छ्ता ही सेवा पखवाड़ा एक दिन, एक घंटा,एक साथ, कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक को ग्राम पंचायत बरौदी माल में आयोजित किया गया जिसमें सम्माननीय जनपद अध्यक्ष श्रीमति प्रियंका आर्मो मैडम जी,जनपद उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र चंदेलजी,ग्राम सरपंच सिया बाई धुर्वे,सचिव नारद सिंह मरावी ,पैसा मोबाइलाइजर राम जी झरिया,समस्त NRLM टीम,जल संसाधन टीम,समग्र शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग,एवं जनपद स्तरीय शहपुरा विकास खंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम को स्वच्छ ,गली मोहल्ले,घर को स्वच्छ बनने रखने के लिए जानकारी दिया गया साथ मिल कर पूरे गांव और समस्त शासकीय भवन का की साफ सफाई किया गया व स्वच्छता के लिए शपथ ग्रहण कराया गया साथ ही जल संसाधन की टीम श्री धर्म वीर सर जी के द्वारा जल परीक्षण व स्वच्छ जल पीने, नल ,हैंडपंड, कुंवा,को कैसे साफ सफाई रखें जानकारी दिया
रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी
