
लखीमपुर खीरी।
हाथीपुर सेठ घाट चौराहा निवासी अतुल कुमार अवस्थी के बेटे डॉ. आशीष कुमार अवस्थी ने एक बार फिर जिले का नाम रौशन किया है। उन्हें ओमान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हेड फिजियोथेरेपिस्ट नियुक्त किया गया है।
बीते छह वर्षों में बीसीसीआई और विभिन्न राज्य क्रिकेट बोर्ड्स के साथ स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर चुके डॉ. आशीष को अब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में अपनी सेवाएं देने का अवसर मिला है। वे आगामी एशिया कप (दुबई/अबू धाबी) और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर (ओमान) में ओमान टीम के साथ नजर आएंगे।
खास बात यह है कि 19 सितंबर को होने वाले भारत बनाम ओमान हाई-प्रोफाइल मुकाबले में उनकी जिम्मेदारी बेहद अहम होगी।
उनकी इस उपलब्धि पर न केवल लखीमपुर खीरी, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को उन पर गर्व है। डॉ. आशीष युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरे हैं।