नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। कंटेनर बाइक को 15 फीट घसीटते हुए ले गया था, इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।

यह घटना शनिवार की है घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 44 की है। एक घंटे तक शव सड़क पर ही पड़े रहे कंटेनर सागर से नरसिंहपुर की तरफ जा रहा था। घाटी पर पहुंचते ही कंटेनर बेकाबू हो गया और बाइक में टक्कर मार दी।
इस दौरान पीछे से आ रहे अन्य वाहन भी कंटेनर से टकरा गए थे। दोनों युवक सागर जिले के रहने वाले हैं दोनों बाइक से बरमान की तरफ जा रहे थे, सुआतला पुलिस का कहना है कि कंटेनर ड्राइवर को पकड़ लिया गया है