( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
एनटीवी टाइम न्यूज पीथमपुर/औद्योगिक नगरी पीथमपुर में पुलिस ने बाइक लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई होंडा शाइन और घटना में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की है। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओम प्रकाश अहीर ने बताया कि 26 अगस्त की शाम करीब 6 बजे की है। फरियादी अब्दुल आहद ने पुलिस को बताया कि वह अपनी भैंस की तलाश में संजय जलाशय के पास गए थे। पानी की टंकी के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी होंडा शाइन मोटर साइकिल और जेब में रखे 2000 रुपये छीन लिए। नगर पुलिस अधीक्षक रवि सोनेर और थाना प्रभारी ओ पी अहीर के निर्देशन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर 28 अगस्त को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में विशाल उर्फ लक्की, मिथुन उर्फ अजय और विमल शामिल हैं

विशाल बावड़ी खेड़ा का रहने वाला है मिथुन पलसावद विमल हरदा का रहने वाला है और अभी छत्रछाया कॉलोनी पीथमपुर में रहता है पुलिस से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर रिमांड मांग करेगी। मामले के खुलासे में निरीक्षक ओ.पी. अहिर, सउनि शैलेंद्र सिंह बुंदेला, के.के. परिहार, अशोक कुमार दुबे समेत पुलिस टीम और साइबर सेल की अहम भूमिका रही।