Sunday, January 18, 2026

TOP NEWS

संस्कार पब्लिक हाई स्कूल...

शहपुरा ,,संस्कार पब्लिक स्कूल शहपुरा के विद्यार्थियों को प्रति वर्ष अनुसार शैक्षणिक भ्रमण...

मकर संक्रांति पर अनाथ...

आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को कलेक्टर महोदया श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के...

छोटे शहर से बड़ा...

छोटे शहर से बड़ा नेतृत्व: भाजपा के युवा नेता मोहित कुमार पांचाल बने...

विदिशा : आठ पुलिस...

विदिशा की चर्चित अरिहंत ज्वैलर्स डकैती कांड का खुलासा, पुलिस ने दो नाबालिग...
Homeमध्य प्रदेशपति की नींद खुली तो ट्रेन में नहीं थी पत्नी, तीन दिन...

पति की नींद खुली तो ट्रेन में नहीं थी पत्नी, तीन दिन बाद जेठ को आया मैसेज तो हिला ससुराल; पॉल्ट्री फॉर्म में खुला बहू का राज

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

सचखंड एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला नौ सितंबर को इटरासी रेलवे स्टेशन से लापता हो गई थी। तीन दिन बाद उसने जेठ को मैसेज भेजकर फिरौती मांगी थी। पुलिस ने उसे गुजरात से बरामद कर लिया है।

एनटीवी टाइम न्यूज/इटरासी रेलवे स्टेशन से लापता हुई महिला का सुराग मिल गया है। वह लुधियाना से पति और सास के साथ लौट रही थी। अचानक इटरासी स्टेशन पर वह नहीं दिखी तो खोजबीन शुरू हो गई। अब महिला गुजरात मिली है। उसने 12 लाख की फिरौती के लिए अपहरण की झूठी कहानी रची थी। महिला महाराष्ट्र की रहने वाली थी। मिलने पर परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है।

इटारसी स्टेशन से गायब हो गई महिला

दरअसल, नौ सितंबर को गौरव महाजन, उनकी पत्नी रवीना और मां सचखंड एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे। तीनों लुधियाना से भुसावल लौट रहे थे। इटारसी स्टेशन पर जब गौरव की नींद खुली तो रवीना गायब थी। इसके बाद ट्रेन में खलबली मच गई। खोजबीन करने के बाद भी रवीना नहीं मिली। गौरव ने जीआरपी थाने में जाकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।

रेल पुलिस ने बनाई टीम

गौरव की शिकायत पर रेल एसपी राहुल कुमार लोढ़ा और जीआरपी टीआई संजय चौकसे के नेतृत्व में एक टीम बनाई। जांच के दौरान भोपाल, उज्जैन और इटारसी स्टेशनों पर लगे 75 सीसीटीवी कैमरे को देखे गए। इससे यह जानकारी मिली कि इटारसी स्टेशन पर उतर गई। यहां से भोपाल-उज्जैन होते हुए वह गुजरात पहुंच गई।

जेठ को भेजी तस्वीर

वहीं, 12 सितंबर को रवीना ने अपने जेठ सौरभ महाजन के मोबाइल पर एक मैसेज आया। इसमें रवीना की बंधक जैसी तस्वीर थी। साथ ही 12 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। जेठ को वह मैसेज रवीना के फोन से ही आया।

अगले दिन रवीना तक पहुंच गई पुलिस

इसी मैसेज से पुलिस को उसका लोकेशन पता चल गया। 13 सितंबर को पुलिस की टीम रवीना को गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के अमरपुर गांव स्थित एक पोल्ट्री फॉर्म से बरामद कर लिया। पूछताछ में रवीना ने बताया कि वह ससुराल वालों को परेशान करने और उनसे पैसे ऐंठने के लिए यह प्लानिंग की थी। पुलिस की टीम ने 14 सितंबर को वहां से उसे लेकर निकल गई है। अब परिजनों को सौंप देगी।

रेल पुलिस ने बताया कि रवीना का एक दो साल का बेटा भी है। वह संभ्रात परिवार से आती है। पुलिस ने उस पर अड़ीबाजी का केस दर्ज किया है।

वहीं, पुलिस ने रवीना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब कोर्ट तय करेगी कि उसे क्या सजा मिलेगी। बीते दिनों एक ऐसा ही मामला भोपाल में भी आया था। कटनी की अर्चना तिवारी चलती ट्रेन से गायब हो गई थी और बाद में वह नेपाल में मिली।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments