रात में यहां क्यों घूम रहा है..युवक को घोंप दिया चाकू
-विजय नगर क्षेत्र में हुई चाकूबाजी
इंदौर। विजय नगर क्षेत्र में रात के वक्त टहल रहे एक युवक को दो आरोपियों ने रोका और बोले कि यहां क्यूं घूम रहा है। इसके बाद उसे चाकू घोंप दिया और फरार हो गए।
थाना विजय नगर पुलिस के मुताबिक चाकूबाजी की वारदात गुरुवार देर रात महावीर स्कूल के पास दरगाह वाली गली में हुई। हमले में घायल युवक का नाम हिमांशु सिंह पिता भरतसिंह तोमर निवासी महेशबाग कॉलोनी दरगाह वाली गली है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी चीकू उर्फ वंश चौहान निवासी अंबिका नगर और नमन पथरोड निवासी रवि जागृति नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि 26 दिसंबर की रात 11.45 बजे मैं खाना खाकर अपने घर पास दरगाह वाली गली में टहल रहा था। उसी दौरान महावीर स्कूल के पास खडे आरोपियों ने रोका और गालियां देकर बोले कि क्यो रें, रात को यहां क्यों घूम रहा है। मैंने कहा गाली क्यों बक रहो हो। वे बोले कि तू हमें जानता नहीं है। एक आरोपी ने अपने दोस्त से बोला कि ले चीकू, इसको चाकू घोंप दे। इस के बाद दूसरे आरोपी ने मुझ पर चाकू से वार कर दिया। चाकू पुट्टे में लगने से चोट लगकर खून निकलने लगा। मैंने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गए। जाते जाते धमकाया और बोले कि तू हम लोगों को जानता नहीं है, आइंदा कभी हमारे बीच आया तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश और जांच कार्रवाई की जा रही है।