घर के समीप डॉक्टर की गोली मारकर हत्या
शुक्रवार की रात राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की घटना को नकाबपोशों ने दिया अंजाम
इंदौर। शहर में शुक्रवार को जहां परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हम्माल ने वेटर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी, वहीं रात को राजेंद्र नगर इलाके में एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि घटना को नकाबपोश ने अंजाम दिया।
कुंदननगर में रहने वाले डाक्टर सुनील साहू घर से खुद का सहयोग क्लीनिक चलाते हैं। रात को वे घर से कुछ ही दूरी पर थे उसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश वहां पहुंचे और उन्होंने एक के बाद एक तीन चार गोली डाक्टर पर चला दी। गोली लगते ही डाक्टर गिर पड़े। घटना को अंजाम देकर नकाबपोश तत्काल वहां से फरार हो गए। परिजनों को सूचना मिली तो वे डॉक्टर को घायल हालत में यूनिक हास्पिटल लेकर पहुंचे वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस इलाके में घेराबंदी कर बाइक सवार नकाबपोशों की तलाश में जुट गई है। देर रात तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला सका था।