इंदौर 4 जनवरी पुलिस ने शहर में मादक पदार्थ के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते क्राइम ब्रांच ने कार में सवार युवक युवती को गिरफ्तार कर एमडी ड्रग्स एवं ब्राउन शुगर बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर शहर में पुलिस लगातार मादक पदार्थ खरीदने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त राजेश दंडोतिया के निर्देश पर टीम द्वारा शहर में जगह-जगह तस्करों पर निगरानी की जा रही है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने एम आर चार रोड पर एक संदिग्ध कार को रॉक तो चालक ने गाड़ी तेजी से भाग ली, पीछा कर गाड़ी को रोका और उसमें सवार दीपक पिता मोहनलाल यादव 24 साल निवासी सुदामा नगर और श्रुति निषाद पिता राम नारायण 20 साल निवासी भगत सिंह नगर को गिरफ्तार किया और तलाशी लेने पर 10. 22 ग्राम एमडी ड्रग्स और 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर और दो मोबाइल फोन जप्त किए ।
दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह कार में सवार होकर मादक पदार्थ छात्रों को बेचते थे। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
इसी प्रकार बेटमा पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान मोटरसाइकिल सवार केदार पिता शंकर लाल मालवीय और जितेंद्र पिता विष्णु चौहान दोनों निवासी भोजपुर कॉलोनी को पकड़ा इनके पास से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
युवक युवती से ड्रग्स और ब्राउन शुगर मिलीकार में सवार होकर सप्लाई कर रहे थे ड्रग्स
RELATED ARTICLES