Friday, March 14, 2025

TOP NEWS

PANNA : मातम में...

घर में सो रहे टीचर की बेरहमी से हत्या, चार बच्चों के सिर...

SEHORE : मिनटों में...

गर्मी का मौसम आते ही ग्रामीण अंचलों में आगजनी की घटना देखने को...

UJJAIN : उज्जैन में...

उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली का त्योहार परंपरा अनुसार हर्षोल्लास से मनाया...

होली पर भद्रा का...

दीपक तिवारीहोली पर भद्रा का साया रहने से आज रात 11 बजकर 27...
Homeमध्य प्रदेशमुलताई पुलिस ने अंधे क़त्ल का किया खुलासा

मुलताई पुलिस ने अंधे क़त्ल का किया खुलासा

अल्ताफ अहमद
दिनांक 19.02.2025

मुलताई पुलिस ने अंधे क़त्ल का किया खुलासा

हत्या के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक फरार

बैतूल जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और दोषियों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल न. झारिया के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हत्या के एक प्रकरण में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

घटना का विवरण

दिनांक 16 फरवरी 2025 को डायल-100 को सूचना प्राप्त हुई कि गौनापुर वन चौकी के पास एक अज्ञात व्यक्ति आने-जाने वाले वाहनों को रोक रहा है और जोर-जोर से चिल्ला रहा है। सूचना पर डायल-100 टीम तत्काल मौके पर पहुंची और व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सदाशिव ठाकरे (निवासी बोमल्या, थाना लावाघोघरी, जिला छिंदवाड़ा) बताया।

उसके शरीर पर चोटों के निशान थे और वह केवल पैंट पहने हुए था। पुलिस टीम ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उसे शासकीय अस्पताल, प्रभातपट्टन में भर्ती कराया एवं परिजनों को सूचित किया। उपचार के दौरान रात में सदाशिव ठाकरे की मृत्यु हो गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस चौकी पट्टन में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई।

जांच में खुलासा: हत्या का मामला पाया गया

मर्ग जांच के दौरान गौनापुर वन चौकी और आसपास के लोगों से पूछताछ एवं गोपनीय रूप से जानकारी एकत्र की गई। जिससे पता चला कि सदाशिव ठाकरे बस से बरूड़ की ओर से आकर गौनापुर वन चौकी के सामने उतरा था और वहां खेतों की ओर जाकर लोगों से गाली-गलौच कर रहा था।

इसी दौरान भीमसिंह उड़के उसे अपने साथ लेकर वन चौकी के सामने लाया, जहां संजय उइके पहले से मौजूद था। सदाशिव ठाकरे फिर से सड़क पर चिल्लाने लगा और वाहनों को रोकने लगा।

इस पर भीमसिंह उड़के एवं संजय उइके ने उसे सड़क से हटाकर मारपीट शुरू कर दी।

आरोपियों ने हाथ, लात, घूंसों एवं पत्थरों से हमला किया

रस्सी से बांध दिया गया

सदाशिव ठाकरे ने किसी तरह खुद को रस्सी से छुड़ाया, लेकिन वह दोबारा वाहनों को रोकने लगा

उसी दौरान डायल-100 मौके पर पहुंची, पुलिस ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई

गिरफ्तारी एवं अन्य कार्रवाई

प्रथम दृष्टया मामला हत्या का पाया जाने पर थाना मुलताई में अपराध क्रमांक 130/25 धारा 103(1), 3(5) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के आरोपियों की तलाश हेतु विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

मुख्य आरोपी भीमसिंह पिता अजबसिंह उइके (उम्र 45 वर्ष, निवासी गौनापुर) को पड़ून क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

आरोपी की निशानदेही पर मृतक के घटना के समय पहने हुए कपड़े और घटना में प्रयुक्त रस्सी जप्त की गई।

गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

अन्य फरार आरोपी संजय उड़के की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी हैं।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उपनिरीक्षक नेपालसिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, प्रधान आरक्षक डुमलेश्वर (257), आरक्षक प्रिंस (613), विशाल चौरसिया (577), सेवाराम (667), एवं दिनेश रघुवंशी (75) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बैतूल पुलिस की अपील

बैतूल पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि अगर किसी भी क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

जारीकर्ता
PRO पुलिस अधीक्षक, बैतूल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments