जिला बैतूल
महाशिवरात्रि पर्व पर हिंदू युवा मंच द्वारा सोनौली धाम मंदिर में होंगी त्रिशूल की स्थापना
रिपोर्टर ✍️ अविनाश तायवाड़े
मुलताई। पवित्र नगरी में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हिंदू युवा मंच द्वारा भव्य त्रिशूल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। त्रिशूल यात्रा गाजे बाजे के साथ धूमधाम से नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेंगी जहां खाटू श्याम मंदिर सोनौली धाम में त्रिशूल की विधि विधान से स्थापना की जाएंगी। हिंदू युवा मंच के संरक्षक नरेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि विगत 10 वर्षों से नगर के विभिन्न मंदिरों में विशाल त्रिशूल की स्थापना की जा रही है। 11वें वर्ष में इस बार खाटू श्याम मंदिर सोनौली धाम में त्रिशूल की स्थापना की जा रही है। नरेंद्र गोस्वामी ने बताया कि इसके पूर्व ड्रीमलैंड सिटी में स्थित भगवान शंकर की प्रतिमा के समक्ष, ताप्ती सरोवर के बीच स्थित टापू पर, ताप्ती तट पर स्थित तपेश्वर मंदिर, बस स्टैंड से दुर्गा मंदिर, चन्दोरा रोड पर स्थित नारद टेकड़ी, मोक्ष धाम में शिव प्रतिमा के पास सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर त्रिशूल की स्थापना की जा चुकी है। हिंदू युवा मंच के युवाओं ने बताया कि प्रतिवर्ष पवित्र नगरी सहित आसपास धार्मिक स्थलों पर त्रिशूल की स्थापना की जाती है। इस वर्ष भी धूमधाम से महाशिवरात्रि पर्व पर खाटू श्याम मंदिर सुनौली धाम में विशाल त्रिशूल की स्थापना की जा रही है। त्रिशूल स्थापना की तैयारी युवा पूरे उत्साह के साथ कर रहे हैं जिससे महाशिवरात्रि पर्व पर पवित्र नगरी पूरी तरह शिव मय नजर आएंगी।त्रिशूल स्थापना के लिए की व्यवस्थाः हिंदू युवा मंच के सदस्यों द्वारा बुधवार सोनौली स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर त्रिशूल स्थापना की व्यवस्था की गई। नरेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि त्रिशूल लगाने की व्यवस्था करने के बाद महाशिवरात्री पर्व पर विधि विधान से त्रिशूल की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि त्रिशूल यात्रा में विभिन्न आकर्षण होंगे जिससे यात्रा नगर में आकर्षण का केंद्र होंगी।