लोकेश शर्मा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का रिश्ता राजस्थान के बिजनेसमैन की बेटी अमानत बंसल से तय हुआ है. राजस्थान की रहने वाले अमानत के पिता अनुपम बंसल फेमस शूज कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. शिवराज के छोटे बेटे के बाद अब बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी की चर्चा है…
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इसकी शुरुआत हो गई है. फरवरी में ही केंद्रीय मंत्री के छोटे बेटे कुणाल की शादी भोपाल में धूमधाम से हुई थी, अब बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. कार्तिकेय ने अपनी मंगेतर अमानत बंसल के साथ बनारस में खूबसूरत प्री-वेडिंग शूट करवाया है. प्री-वेडिंग शूट का ये वीडियो खुद अमानत के पिता अनुपम बंसल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि कार्तिकेय सिंह चौहान का रिश्ता बिजनेसमैन अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल से तय हुआ है. राजस्थान के रहने वाले अमानत बंसल के पिता अनुपम बंसल फेमस शूज कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं.
ऑक्सफोर्ड में पढ़ी हैं अमानत बंसल
शिवराज सिंह चौहान की होने वाली बहू अमानत बंसल ने हाल ही में लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में एमएससी की पढ़ाई पूरी की है. कार्तिकेय को पिता शिवराज सिंह चौहान का राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जाता है, कार्तिकेय राजनीति में पिता की तरह काफी सक्रिय रहते हैं. वह अपने पिता के लिए 2013 से चुनाव प्रचार करते आ रहे हैं.
शिवराज-साधना ने शुरू कीं शादी की रस्में
कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी की रस्में उनके घर से शुरू हो गई हैं. पिता शिवराज सिंह चौहान और मां साधना सिंह ने बड़े बेटे कार्तिकेय के साथ पूजा-अर्चना करके आशीर्वाद लेकर शादी की शुरुआत की. शिवराज ने तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- “आज महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर, जब संपूर्ण सृष्टि भगवान शिव की उपासना में लीन है, हमारी सनातन परंपराओं का अनुसरण करते हुए बड़े बेटे कार्तिकेय के विवाह की मंगलमयी रस्मों का शुभारंभ हुआ.”
“भगवान शिव और माता पार्वती के आशीर्वाद से हमने सपरिवार अपने निवास पर पूजन-अर्चन कर कार्तिकेय के शुभ विवाह के सानंद संपन्न होने की प्रार्थना की. सनातन परंपरा में हर शुभ कार्य से पहले देवी-देवताओं के दर्शन और पूजन का विशेष महत्व है. यह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि ईश्वर से शक्ति और आशीर्वाद प्राप्त करने का दिव्य मार्ग है. बेटे कार्तिकेय के विवाह के पूर्व पूरा परिवार सलकनपुर धाम पहुँचा और माँ विंध्यवासिनी बिजासन देवी के चरणों में विधिवत पूजन-अर्चन कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया. माँ की कृपा से यह शुभ कार्य मंगलमय और सफल हो, यही हमारी कामना है.”
बेटे को लेकर गृह ग्राम पहुंचे केंद्रीय मंत्री
शिवराज सिंह चौहान बेटे और परिवार के साथ गृह ग्राम जैत में पुत्र कार्तिकेय ने सनातन परंपराओं का पूर्ण श्रद्धा और भक्तिभाव से पालन करते हुए इष्टदेव हनुमान जी, ग्राम देवी, कुल देवी, ब्हाऊ माई और बूढ़े बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया. पारिवारिक परम्पराओं के अनुरूप कार्तिकेय ने खेड़ापति माता मंदिर में विधिपूर्वक पूजन किया और हरदौल महाराज को विवाह में आमंत्रित किया. नर्मदा मैया की कृपा और पूज्य पूर्वजों के आशीर्वाद से समस्त रस्में हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुईं.
हाल में हुआ है छोटे भाई कुणाल सिंह चौहान का विवाह
शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे का नाम कुणाल है. कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं और विदिशा में मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी का कामकाज देखते हैं. कुछ दिनों ही पहले ही कुणाल सिंह चौहान का विवाह समारोह संपन्न हुआ है. कुणाल का विवाह भोपाल के रहने वाले डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से हुआ है. रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन है.
शिवराज सिंह चौहान 4 बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. ‘मामा’ के नाम से मशहूर 65 वर्षीय नेता मोदी सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री हैं. शिवराज सिंह 2005 से 2018 तक और फिर 2020 से 2023 तक MP के सबसे लंबे वक्त तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड बनाया था. इसके अलावा, वे 5 बार संसद सदस्य रहने के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संसदीय बोर्ड और बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य भी रह चुके हैं.