जिला बैतूल
विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने हरदौली डैम और पानी फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण
रिपोर्टर ✍️अविनाश तायवाड़े
मुलताई। नगर में उल्टी दस्त और डायरिया के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए।विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा मुलताई प्रशासन से इस गंभीर विषय को लेकर लगातार फीडबैक लिया जा रहा हैं। विधायक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई के चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि उपचार के लिए अस्पताल में आए किसी भी क्षेत्र वासियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेकर इसे सभी तरह से व्यवस्था ठीक करने के प्रशासन को निर्देश दिए हैं। भाजपा मीडिया प्रभारी एडवोकेट राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि आज विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा हरदौली डैम पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। विधायक ने डैम अधिकारियों और कर्मचारियों से हरदौली डैम के जल की शीघ्र जांच करके, उन्हें जल्दी से रिपोर्ट बताने को कहा गया हैं। साथ ही कहा हैं कि डैम के जल की साफ सफाई में किसी भी तरह की लाफरवाही न हों और क्षेत्र की जनता को साफ सुथरा पानी मिले इस पर हमेशा ध्यान दिए जाने की आवश्यकता हैं। इसके बाद विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा खरसाली स्थित पानी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि पीने के पानी की शुद्धता के साथ कभी समझौता नहीं किया जाएंगा, इसलिए सभी कर्मचारियों को इस पर ध्यान दिए जाने की जरूरत हैं। इस दौरान विधायक चंद्रशेखर देशमुख के साथ भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश पाठक और श्यामू ढोमने, राघवेंद्र रघुवंशी, उपस्थिति थे।