Saturday, August 2, 2025

TOP NEWS

🏏 अंतरराष्ट्रीय पटल पर...

लखीमपुर खीरी।हाथीपुर सेठ घाट चौराहा निवासी अतुल कुमार अवस्थी के बेटे डॉ. आशीष...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई बोर्ड) में आगामी रक्षाबंधन...

नगर परिषद शहपुरा में...

शहपुरा (डिंडोरी) – नगर परिषद शहपुरा में पदाधिकारियों द्वारा मस्टर पर फर्जी नियुक्तियों...

ड्रग्स और यौन शोषण...

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।...
Homeमध्य प्रदेशहरदा : करणी सेना पर लाठीचार्ज, अध्यक्ष ने SI को दिया खुला...

हरदा : करणी सेना पर लाठीचार्ज, अध्यक्ष ने SI को दिया खुला चैलेंज, बोले- वर्दी उतार के आ जाओ…

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में करणी सेना और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी।

करणी सेना और पुलिस के बीच थाना घेराव को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस के द्वारा करणी सेना के करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। लाठीचार्ज के विरोध में एसडीएम कोर्ट के सामने युवाओं ने पुलिस की कार्यशैली का नारेबाजी कर विरोध किया।

पूरा मामला हरदा जिले का बताया जा रहा है। यहां पर 1.5 साल पहले एक युवक को नकली हीरा एक युवक को नकली हीरा थमाकर 18 लाख रूपए के ठगी के आरोपियों को पुलिस ने शनिवार शाम को कोर्ट में पेश किया। इसकी जानकारी लगते ही करणी सेना के लोग सिटी थाने के पास जमा हो गए। इस दौरान आरोपियों की रिमांड नहीं लेने और पीड़ित को रूपए वापस दिलाने को लेकर पुलिस व युवाओं के बीच कुछ कहा सुनी होने गई। जिसके बाद पुलिस भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज कर दिया।

क्या है पूरा मामला

फरियादी आशीष राजपूत ने बताया कि 2012 में उसने मिडिल स्कूल के सामने कंप्यूटर की दुकान खोली थी। परिवार व दुकान के संचालन में परेशानी आने के कारण एक पंडित ने उसे हीरा पहनने से परेशानी दूर होने की बात कही। 24 जनवरी 2024 को उसने अपने दोस्त सुनील राजपूत को मुलाकात के लिए कॉल किया। सुनील राजपूत के साथ रोहित राठौर, गब्बर तोमर मिले। वह इन लोगों को पहले से ही जानता था। उन्हीं के साथ विक्की उर्फ विकास लोधी व मोहित भी बैठा था।

18 लाख में तय हुआ सौदा

आगे आशीष ने बताया जब वह सुनील से बातचीत कर रहा था, तभी विक्की व मोहित हीरे खरीदने की बात करने लगे। तब आशीष ने कहा उसे भी एक हीरा खरीदना है। मोहित ने कहा, उसके पास 1.52 कैरेट का एक हीरा है। जिसकी कीमत 18 लाख रूपए है। बिना हीरा दिखाए सौदा तय हुआ। मोहित ने एक हफ्ते में इंदौर में हीरा देने की बात कही और बयाना के रुप में 51 हजार रुपए दिए। 4 फरवरी को आशीष अपने साथियों के साथ इंदौर गया। जहां विक्की व मोहित वर्मा ने उमेश तपानिया से मुलाकात कराई। उमेश ने हीरा दिखाया, जिसे आनंद ज्वेलर्स पर चेक कराया तो सही पाया। इसके बाद मोहित के जरिए उमेश को 16 लाख 79 हजार रुपए नगद दिये। दो अन्य लोगों को मोहित के कहे अनुसार 35-35 हजार रूपये के दो ट्रांजैक्शन ऑनलाइन किए।

मुंबई बुलाकर की धोखाधड़ी

जिसके बाद आशीष ने बताया कुछ दिनों बाद फोन आया कि हीरे की कीमत बढ़ गई है। बेचना चाहते हो तो मुंबई आ जाओ। इस दौरान दुकानदार ने मेरा असली हीरा बदलकर उसके पास का नकली थमा दिया। इस पर मोहित व उमेश से कहा सुनी हो गई। दोनों ने हीरा बदलना स्वीकारा और मुझे मोहित ने 10 लाख, उमेश ने 13 लाख का चेक दिया। एक महीने बाद रुपए निकालना तय हुआ। बैंक से चेक बाउंस हो गए। इसके बाद सिटी पुलिस ने आशीष की शिकायत पर आरोपी मोहित वर्मा, उमेश तपानिया गुजरात और विक्की उर्फ विकास लोधी के खिलाफ केस दर्ज किया।

जब पुलिस ने लाठीचार्ज कर सुनील राजपूत सहित 5 अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया तो करणी सेना अध्यक्ष सुनील राजपूत ने करताना सब इंस्पेक्टर अनिल गुर्जर को चेतावनी देते हुए कहा कि “वर्दी उतार के आ जाना… ठाकुर हूं डरूंगा नहीं।”

इस पूरे मामले पर हरदा एएसपी आरडी प्रजापति ने कहा कि धोखाधड़ी के आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रहे थे। थाने के सामने एकत्रित लोगों ने फरियादी के साथ भेदभाव करने का आरोप लगा रहे थे। निर्णय कोर्ट को लेना है। ये लोग यहां बलवा,पुलिस से झूमाझटकी कर रहे थे। उन्हें थाने से हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी के आरोपियों पर बलवा का केस दर्ज करेंगे।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments