Explore the website

Looking for something?

Friday, January 16, 2026

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

मकर संक्रांति पर अनाथ...

आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को कलेक्टर महोदया श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के...

छोटे शहर से बड़ा...

छोटे शहर से बड़ा नेतृत्व: भाजपा के युवा नेता मोहित कुमार पांचाल बने...

विदिशा : आठ पुलिस...

विदिशा की चर्चित अरिहंत ज्वैलर्स डकैती कांड का खुलासा, पुलिस ने दो नाबालिग...

शहडोल के ब्यौहारी इलाके...

राहगीरों से सरेआम लूटपाट और मारपीट करने वाली 007 गैंग पुलिस के निशाने...
Homeमध्य प्रदेशBETUL : बंद कमरे में पलंग पर मिला स्टाफ नर्स का सड़ा...

BETUL : बंद कमरे में पलंग पर मिला स्टाफ नर्स का सड़ा हुआ शव! शरीर पर रेंग रहे थे कीड़े, बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

BETUL NEWS : बैतूल जिले के अंबेडकर वार्ड बसंत पेट्रोल पंप के पास स्थित एक घर में एक महिला का गला सड़ा शव मिला है। शव 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है। जब आसपास के लोगों को तेज बदबू आने लगी तो मोहल्ले वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने दरवाजे को धक्का दिया तो वह खुल गया, और अंदर का दृश्य बेहद डरावना था। पलंग पर महिला वंदना छत्रपाल का शव सड़ी हुई अवस्था में पड़ा था, जिस पर कीड़े पड़ चुके थे

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मृतका वंदना छत्रपाल आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी। वह 21 फरवरी से ड्यूटी पर नहीं आई थी। आस-पड़ोस के लोगों ने भी बताया कि वह अकेले रहती थी। शव की हालत को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मौत 5-6 दिन पहले ही हो चुकी थी।

परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वंदना छत्रपाल की शादी के कुछ महीनों बाद ही उनके पति से अलगाव हो गया था। उनकी एक बेटी थी, जिसने लॉकडाउन के दौरान आत्महत्या कर ली थी। इस दुखद घटना के बाद से वह बिल्कुल अकेली रह गई थी।

कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा की यह मौत प्राकृतिक थी, आत्महत्या थी या किसी अन्य कारण से हुई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version