Explore the website

Looking for something?

Friday, March 14, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

PANNA : मातम में...

घर में सो रहे टीचर की बेरहमी से हत्या, चार बच्चों के सिर...

SEHORE : मिनटों में...

गर्मी का मौसम आते ही ग्रामीण अंचलों में आगजनी की घटना देखने को...

UJJAIN : उज्जैन में...

उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली का त्योहार परंपरा अनुसार हर्षोल्लास से मनाया...

होली पर भद्रा का...

दीपक तिवारीहोली पर भद्रा का साया रहने से आज रात 11 बजकर 27...
Homeमध्य प्रदेशBHOPAL : बेटियो! हम शर्मिंदा हैं…। कोर्ट से सजा भी, फिर भी...

BHOPAL : बेटियो! हम शर्मिंदा हैं…। कोर्ट से सजा भी, फिर भी बदमाशों में खौफ नहीं

BHOPAL NEWS : बेटियों की सुरक्षा फिर सवालों के घेरे में है… वे बाहर तो दूर, घर में भी सुरक्षित नहीं प्रदेश में गुरुवार को छेड़छाड़, दुष्कर्म और घर में ही मां के हाथों बेटी की हत्या के 4 मामले सामने आए। एक बेटी का जन्म होता है तो यह इसका निश्चायक सबूत है कि ईश्वर मानव जाति से अप्रसन्न नहीं है, क्योंकि ईश्वर पुत्रियों के माध्यम से खुद को साकार रूप देता है। ये पंक्तियां कवि रवींद्रनाथ टैगोर ने कहीं हैं। इसे दोहराते हुए जिला कोर्ट ने गुरुवार को साढ़े चार साल पुराने मामले में एक माह की बेटी की हत्या करने वाली मां को उम्रकैद की सजा सुनाई। उसने बेटे की चाह में बेटी की हत्या कर प्लास्टिक के पानी ड्रम में फेंक दिया था। 23वें अपर सत्र न्यायाधीश अतुल सक्सेना की कोर्ट ने 104 पन्नों के फैसले में इसे जघन्य अपराध बताते हुए मां को कठोर दंड देते हुए सख्त टिप्पणी की।

काश! हैवान कोर्ट की इस टिप्पणी से ही कुछ सीख लें…

कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा, वर्तमान में पुत्रियां सभ्यता-संस्कृति और राष्ट्र निर्माण का सशक्त हस्ताक्षर हैं। शास्त्रों में पुत्रियों को हृदयों का बंधन, भावों का स्पंदन, सृजन का आधार, भक्ति का आकार और संस्कृति का संस्कार माना गया है। भारत में पुत्रियों को साहस, सृजन, सेवा, सभ्यता, सौंदर्य एवं शक्ति के पुंज के रूप मे देखा जा रहा है।

यह है मामला

16 सितंबर 2020 को खजूरी थाना क्षेत्र के डहरिया गांव में सचिन मेवाड़ा की नवजात बेटी अचानक लापता हो गई। तलाशने पर घर में रखे प्लास्टिक के पानी ड्रम में बच्ची का शव मिला। जांच पता चला, बच्ची की हत्या मां सरिता बाई ने ही कर दी। पुलिस ने उसे गिरतार कर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल लिया। उसने बताया था, उसे बेटा चाहिए था। बेटी हुई तो नफरत करने लगी। इसलिए पानी के ड्रम में डुबोकर हत्या कर दी।

भोपाल: 6 साल की बच्ची से बैड टच करने वाले पड़ोसी को जेल

राजधानी भोपाल में 6 साल की बच्ची को बैड टच करने वाले पड़ोसी को पुलिस ने जेल भेज दिया। आरोपी पकड़ाया तो कहने लगा-पहली बार ऐसा किया। गलती पर पछतावा है। गांधी नगर पुलिस ने बताया, बच्ची के माता-पिता बाहर रहते हैं। वह भोपाल में नाना-नानी के साथ रहती है। मंगलवार को नाना-नानी बाहर थे, तब पड़ोसी ने हरकत की। लौटने पर नानी को रोते हुए बताया। तब पुलिस से शिकायत की।

सीधी: हैवानियत के आगे हारी बेटी

Sidhi: एक माह से पड़ोसी की छेड़छाड़ से तंग 9वीं की छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा। फिर भी हरकत बंद नहीं हुई तो जहर खाकर जान दे दी। छात्रा का सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है-पड़ोसी की छेडख़ानी से तंग होकर आत्महत्या कर रही हूं। पापा! उसे और उसकी मां को मत छोडऩा। घटना चुरहट थाना क्षेत्र की है। वह छात्रा को स्कूल जाते रोकता था। उसने पिता के साथ पहले भी थाने में शिकायत की, पर वह नहीं सुधरा। 21 फरवरी को जहर खाने के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, गुरुवार को छात्रा की मौत हो गई।

नर्मदापुरमः अस्पताल संचालक और एंबुलेंस चालक ने की छेड़छाड़, केस दर्ज

narmadapuram स्वास्तिक अस्पताल की महिला कर्मचारी से संचालक रमीज अली और एम्बुलेंस चालक मुश्ताक खान ने छेड़छाड़ की। दोनों पर केस दर्ज किया गया है। महिलाकर्मी ने कहा, 10 माह पहले अस्पताल में नौकरी ली। 22 जून 2024 को वह रिसेप्शन पर थी, तभी रमीज के रिश्तेदार मुश्ताक ने छेड़छाड़ की। विरोध पर नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। रमीज को बताया तो उसने भी अश्लील हरकत कर कहा- नौकरी करनी है तो सहना पड़ेगा। डर से किसी को नहीं बताया। सहकर्मी ने बताया कि उसके साथ भी ऐसा हुआ, तब पुलिस से शिकायत की।

ऐसी घटनाएं

8 जनवरी: माचलपुर (राजगढ़) में 5 साल की बच्ची से चपरासी ने की छेड़छाड़।15 जनवरी: इंदौर में 3 साल की बच्ची से छेड़छाड़।8 फरवरी: दतिया में दो छात्रा से वैन चालक ने की छेड़छाड़।10 फरवरी : दमोह में चलती बस में दो छात्राओं से दो यात्रियों ने की छेड़छाड़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version