लोकेश शर्मा
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के समापन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को भोपाल आ रहे हैं जिसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। प्लान के मुताबिक शाह जैसे ही एयरपोर्ट से मानव संग्रहालय के लिए निकलेंगे, वैसे ही दोपहर 3 बजे से ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो जाएगा। दोपहर 3 बजे से शहर में भारी वाहन प्रतिबंध रहेंगे। जानिए कैसी रहेगी व्यवस्था….
बसों के लिए विशेष निर्देश
● इंदौर, उज्जैन की ओर जाने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड तक ही आ पाएंगी।
● राजगढ़-ब्यावरा मार्ग से हलालपुर आने वाली बसें मुबारकपुर बाइपास तिराहा, खजूरी बाइपास तिराहा, बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी।
● राजगढ़-ब्यावरा से नादरा बस स्टैंड जाने वाली बसें मुबारकपुर बाइपास तिराहा, गांधीनगर तिराहा, करौंद, बेस्ट प्राइस तिराहा, जेपी नगर तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैंड तक जाएंगी
● पॉलिटेक्निक चौक से कमलापार्क, रेतघाट, वीआइपी रोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा तक भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा
सामान्य वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग
● राजगढ़-ब्यावरा, सीहोर-इंदौर जाने के लिए नीलबड़ से खजूरी सड़क का मार्ग अपना सकते है।
● शहर से बाहर जाने वाले वाहन प्रभात चौक, जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास, भानपुर, करोद चौक जा सकते हैं।
● एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को मुबारकपुर चौक से होकर जाना होगा।