भोपाल (लोकेश शर्मा ) : एमपी के पूर्व सीएम, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह और रिद्धि जैन की शादी के बाद अब बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की अमानत बंसल से शादी की तैयारियां चल रहीं हैं। यह शादी जोधपुर में होगी लेकिन विवाह की शुरुआती कुछ रस्में, पूजा पाठ की परंपराएं भोपाल में भी निभाई जा रहीं हैं। बुधवार को कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी की प्रारंभिक रस्मों का दौर शुरु हो गया। इस संबंध में कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दो ट्वीट भी किए।
शिवराजसिंह चौहान ने अपने एक्स हेंडल पर बुधवार को बताया कि बड़े बेटे कार्तिकेय के विवाह की मंगलमयी रस्मों का शुभारंभ हुआ। हमने सपरिवार अपने निवास पर पूजन-अर्चन कर कार्तिकेय के शुभ विवाह के सानंद संपन्न होने की प्रार्थना की।
ट्वीट में पूर्व सीएम ने लिखा कि सलकनपुर में बिजासन माता की पूजा अर्चना के साथ गृह ग्राम जैत में माता पूजन, कुल देवता पूजन, नर्मदा पूजन और हरदौल पूजन कर कार्तिकेय सिंह के विवाह की अन्य रस्में प्रारंभ होंगी।
बता दें कि कार्तिकेय सिंह और अमानत बंसल 6 मार्च को विवाह बंधन में बंधेंगे। शादी समारोह राजस्थान के जोधपुर के रेडिसन होटल में आयोजित किया गया है। अमानत ने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। उनके पिता अनुपम बंसल फेमस शू कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और मां रुचिता बंसल भी सामाजिक रूप से काफी सक्रिय हैं।
शिवराजसिंह का पहला ट्वीट
आज महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर, जब संपूर्ण सृष्टि भगवान शिव की उपासना में लीन है, हमारी सनातन परंपराओं का अनुसरण करते हुए बड़े बेटे कार्तिकेय के विवाह की मंगलमयी रस्मों का शुभारंभ हुआ।
भगवान शिव और माता पार्वती के आशीर्वाद से हमने सपरिवार अपने निवास पर पूजन-अर्चन कर कार्तिकेय के शुभ विवाह के सानंद संपन्न होने की प्रार्थना की।आज सलकनपुर में बिजासन माता की पूजा अर्चना के साथ गृह ग्राम जैत में माता पूजन, कुल देवता पूजन, नर्मदा पूजन और हरदौल पूजन कर विवाह की अन्य रस्में प्रारंभ होंगी।
शिवराजसिंह चौहान का दूसरा ट्वीट
सनातन परंपरा में हर शुभ कार्य से पहले देवी-देवताओं के दर्शन और पूजन का विशेष महत्व है। यह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि ईश्वर से शक्ति और आशीर्वाद प्राप्त करने का दिव्य मार्ग है।
आज, बेटे कार्तिकेय के विवाह के पूर्व पूरा परिवार सलकनपुर धाम पहुँचा और माँ विंध्यवासिनी बिजासन देवी के चरणों में विधिवत पूजन-अर्चन कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया। माँ की कृपा से यह शुभ कार्य मंगलमय और सफल हो, यही हमारी कामना है।