घटना फुटेरा वार्ड के तालाब के पास घटी है। यहां अचानक मधुमक्खियों ने शव यात्रा की भीड़ पर हमला कर दिया। हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के फुटेरा वार्ड में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां रास्ते से गुजर रही एक शव यात्रा पर मधुमक्खियों ने अचानक से हमला कर दिया। कुछ देर के लिए तो मौके पर चीख पुकार मच गई। फिर देखते ही देखते अंतिम यात्रा में शामिल लोग सड़क पर अर्थी छोड़कर ही भाग निकले।
ये अजीबो गरीब घटना फुटेरा वार्ड के तालाब के पास उस समय घटी, जब मार्ग से एक शव यात्रा गुजर रही थी। अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने यात्रा में शामिल लोगों पर हमला कर दिया, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए। मधुमक्खियों के डंक से बचने के लिए कई लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं, कुछ लोगों ने तो तालाब में छलांग लगाकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। इस पूरी घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें लोग मधुमक्खियों के डर से भागते हुए नजर आ रहे हैं
हमले के बाद अर्थी छोड़कर भागे लोग
माना जा रहा है कि शव यात्रा में शामिल किसी व्यक्ति ने मधुमक्खियों के छत्ते की छेड़ की है, जिसके चलते उन्होंने भीड़ पर हमला कर दिया। फिलहाल, हमले में कई लोगों को मधुमक्खियों ने काटा है, लेकिन गनीमत रही कि, किसी को गंभीर घाव नहीं आए हैं।
प्रशासन की सलाह
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये इलाका पहले से मधुमक्खियों के छत्तों के लिए जाना जाता है। घटना के बाद प्रशासन ने लोगों को इस क्षेत्र में सावधानी बरतने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग ने डंक से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देने की व्यवस्था की।
मधुमक्खियों के हमले से बचाव के तरीके
मधुमक्खियों के आसपास अचानक हलचल या तेज आवाज से बचें। यदि हमला हो जाए, तो भागने की बजाय सिर ढककर सुरक्षित स्थान पर जाएं। किसी भी छत्ते को छेड़ने से बचें, खासकर खुले इलाकों में।