Explore the website

Looking for something?

Saturday, August 2, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

हो जाएं सावधान, कहीं...

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मौसमगढ़ इलाके में...

मालेगांव केस में बरी...

बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 2008 के मालेगांव बम...

इंदौर ऑनलाइन गेम की...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र...

नीमच में तस्करी का...

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए,...
Homeमध्य प्रदेशDAMOH : शव यात्रा पर मधुमक्खियों का हमला, सड़क पर अर्थी छोड़कर...

DAMOH : शव यात्रा पर मधुमक्खियों का हमला, सड़क पर अर्थी छोड़कर भागे लोग,

घटना फुटेरा वार्ड के तालाब के पास घटी है। यहां अचानक मधुमक्खियों ने शव यात्रा की भीड़ पर हमला कर दिया। हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के फुटेरा वार्ड में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां रास्ते से गुजर रही एक शव यात्रा पर मधुमक्खियों ने अचानक से हमला कर दिया। कुछ देर के लिए तो मौके पर चीख पुकार मच गई। फिर देखते ही देखते अंतिम यात्रा में शामिल लोग सड़क पर अर्थी छोड़कर ही भाग निकले।

ये अजीबो गरीब घटना फुटेरा वार्ड के तालाब के पास उस समय घटी, जब मार्ग से एक शव यात्रा गुजर रही थी। अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने यात्रा में शामिल लोगों पर हमला कर दिया, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए। मधुमक्खियों के डंक से बचने के लिए कई लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं, कुछ लोगों ने तो तालाब में छलांग लगाकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। इस पूरी घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें लोग मधुमक्खियों के डर से भागते हुए नजर आ रहे हैं

हमले के बाद अर्थी छोड़कर भागे लोग

माना जा रहा है कि शव यात्रा में शामिल किसी व्यक्ति ने मधुमक्खियों के छत्ते की छेड़ की है, जिसके चलते उन्होंने भीड़ पर हमला कर दिया। फिलहाल, हमले में कई लोगों को मधुमक्खियों ने काटा है, लेकिन गनीमत रही कि, किसी को गंभीर घाव नहीं आए हैं।

प्रशासन की सलाह

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये इलाका पहले से मधुमक्खियों के छत्तों के लिए जाना जाता है। घटना के बाद प्रशासन ने लोगों को इस क्षेत्र में सावधानी बरतने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग ने डंक से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देने की व्यवस्था की।

मधुमक्खियों के हमले से बचाव के तरीके

मधुमक्खियों के आसपास अचानक हलचल या तेज आवाज से बचें। यदि हमला हो जाए, तो भागने की बजाय सिर ढककर सुरक्षित स्थान पर जाएं। किसी भी छत्ते को छेड़ने से बचें, खासकर खुले इलाकों में।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version