कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े। दोनों तरफ से जमकर चले लात-घूंसे। बीच बचाव करती नजर आईं छात्राएं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्थित माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड साइंस कॉलेज (MITS) में छात्रों के दो गुटों के बीच आपस में जोरदार लड़ाई हो गई। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। इस दौरान कुछ छात्राएं बीच-बचाव करते हुए नजर आईं। अब इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
बताया जा रहा है कि, एमआईटीएस में शनिवार शाम को इवनिंग नाइट कार्यक्रम था। इसके बाद छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ छात्राएं दोनों गुटों के मध्य बीच बचाव करती दिखाई दे रही हैं। लेकिन, हालात बिगड़ते देख वो एक तरफ हो गईं।
जबकि पास ही मौजूद पुलिसकर्मी भी छात्रों को लड़ते देख बीचबचाव करने पहुंचा और कड़ी मशक्कत से छात्रों को अलग-अलग कराया। इसके बाद एक पक्ष थाना भी पहुंच गया था, लेकिन इंजीनियरिंग संस्थान के कुछ अधिकारी पीछे से थाने पहुंचे और अपने स्तर पर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला सुलझाकर वापस ले आए।