आशीष जवखेड़कर
जहां कथा होना है, वहां कोई मंदिर ही नहीं, होली पर रख लिया भंडारा, इसलिए हुआ शक
पिपलियाहाना क्षेत्र में फर्जी गौवंश कथा के नाम पर चंदा मांगने वाले एक युवक को शंका के आधार पर क्षेत्र के लोगों ने पकड़ा और हिन्दूवादियों को शिकायत की। दरअसल जिस शिव मंदिर में कथा होना बताया गया, वहां मंदिर है ही नहीं और 14 मार्च को होली पर आयोजक ने भंडारा भी रख लिया। फिलहाल दोनों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।कल संविद नगर क्षेत्र में नितिन गौर नामक युवक कथा के नाम पर दुकानों से चंदा ले रहा था। वह जब आकाश राठौर की दुकान पर पहुंचा तो उन्हें शक हुआ और उससे पूछताछ करने लगे तो उसने कहा कि उसे तो 500 रुपए रोज के हिसाब से किसी पंडित ब्रजमोहन चौबे ने रखा है। जब इसकी जानकारी राठौर ने हिन्दूवादी नेता राजा कोठारी को दी तो वे भी वहां पहुंच गए। युवक ने एक पर्चा बताया, जिसमें कथास्थल पिपलिया हाना ब्रिज के नीचे शिव मंदिर रखा गया था। नंदी गौवंश पुराण कथा के नाम से 10 मार्च से 14 मार्च तक कथा होना बताया गया। इस पर जब कोठारी ने चौबे से संपर्क किया तो उनका कहना था कि वह नंदानगर में रहता है और कई कथाएं कर चुका हैं।
कोठारी ने बताया कि कथा की परमिशन को लेकर बात आई तो उसने कहा कि ऐसी उसने 50 कथाएं कर दी हैं। रसीद कट्टे पर हरदा का पता होने पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस से संपर्क किया और दोनों को लेकर तिलक नगर टीआई मनीष लोधा के पास पहुंचे। हिन्दूवादियों का शक तब और गहरा गया जब उन्होंने भंडारे की तारीख 14 मार्च लिखी। हालांकि इस दिन धुरेंडी हैं और कोई भंडारा भी नहीं होता। हालांकि अभी दोनों से पूछताछ की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वास्तव में वे वहां कथा कर रहे थे या नहीं, क्योंकि आयोजन स्थल पर किसी प्रकार की तै