Explore the website

Looking for something?

Thursday, December 4, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

पीथमपुर में संभागायुक्त श्री...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज पीथमपुर/ सम्पूर्ण प्रदेश मे चल रहे...

सीधी : चार युवकों...

एनटीवी टाइम न्यूज सीधी/ मध्य प्रदेश के सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र...

इंदौर : IIM की...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर आईआईएम में छात्राओं का आरोप, प्लेसमेंट के नाम...

इंदौर : अवैध निर्माण...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/ इंदौर नगर निगम की कार्रवाई...
Homeमध्य प्रदेशINDORE : इंदौर में मेट्रो स्टेशनों के पास पार्किंग व्यवस्था नहीं होना,...

INDORE : इंदौर में मेट्रो स्टेशनों के पास पार्किंग व्यवस्था नहीं होना, यह बहुत बड़ी गलती, बोले कैलाश विजयवर्गीय

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मेट्रो स्टेशनों के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने पर वास्तुविदों की खामियों को उजागर किया. उनका कहना है कि स्टेशनों के पास पार्किंग की योजना बनाने का ध्यान नहीं रखा गया है, जो एक बड़ी गलती है.

एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/ 35 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर इंदौर में मेट्रो परियोजना (Indore Metro Project) का निर्माण जारी है. वहीं, नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने परियोनजा के वास्तुविदो (आर्किटेक्ट्स) पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बताया कि मेट्रो स्टेशनों के पास पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है, यह उनकी बहुत बड़ी गलती है. बता दें कि इंदौर मेट्रो के 31.32 किलोमीटर का कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जिसका 6 साल से निर्माण जारी है. इंदौर मेट्रो में कुल 28 स्टेशन प्रस्तावित हैं.

विजयवर्गीय ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन मेट्रो परियोजना का निरीक्षण किया और परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक की. इसके बाद उन्होंने बताया कि यह मेट्रो परियोजना की डिजाइन में एक बहुत बड़ी गलती है कि वास्तुविदों ने स्टेशनों के पास पार्किंग की योजना बनाने का ध्यान ही नहीं रखा.

किसी भी तरह पार्किंग का रास्ता निकालें

उन्होंने कहा कि वह मेट्रो परियोजना के वास्तुविदों को पहले ही निर्देशित कर चुके हैं कि स्टेशनों के पास किसी भी तरह पार्किंग बनाने का रास्ता निकाला जाए. विजयवर्गीय ने कहा कि मैंने इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) से भी कहा है कि अगर उसके पास जमीन उपलब्ध हो तो वह इसे नाममात्र की कीमत पर मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग के लिए उपलब्ध कराए. आईडीए ने विजय नगर चौराहे के पास एक मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के लिए जमीन सुझाई है.

उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकारी एजेंसियों के बीच तालमेल नहीं होने से शहर की खूबसूरती और नागरिक सुविधाएं प्रभावित होती हैं.

सिंहस्थ से पहले मेट्रो कार्य हो पूरा

विजयवर्गीय ने कहा,‘‘मैंने सरकारी एजेंसियों के अफसरों से कहा है कि वे वर्ष 2028 के दौरान उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले से पहले इंदौर में मेट्रो परियोजना और अन्य अधूरे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराएं.”

अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में कुल 31.32 किलोमीटर लंबा मेट्रो रेल गलियारा बनाए जाने के लिए वर्ष 2019 से काम जारी है, लेकिन फिलहाल इसके केवल करीब छह किलोमीटर लंबे मार्ग पर वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया जा सका है.

इतने हजार करोड़ है मेट्रो परियोजना की लागत

यह मार्ग शहर के नये विकसित हो रहे इलाके में है, जिस पर मेट्रो को शुरुआत से ही यात्रियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. मूल योजना के अनुसार, शहर में मेट्रो परियोजना की लागत 7,500.80 करोड़ रुपये है. हालांकि, जानकारों का मानना है कि धीमे निर्माण कार्य और परियोजना में संभावित बदलावों के कारण इसकी लागत में बड़ा इजाफा हो सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर के पूर्व होलकर राजवंश की शासक देवी अहिल्या बाई की 300वीं जयंती पर 31 मई को करीब छह किलोमीटर लंबे मार्ग पर मेट्रो के पहले चरण के वाणिज्यिक परिचालन की शुरुआत की थी.

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version