लोकेश शर्मा
इंदौर उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते ब्लाक प्रस्तावित किया गया है। जिसके चलते इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
बुधवार से 23 अप्रैल तक इंदौर से चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस(19313) वाया मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर-अयोध्या कैंट-जफराबाद होकर चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर और शिवपुर स्टेशन नहीं जाएगी। इस ट्रेन का ऐशबाग, अयोध्या कैंट और जौनपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इसी तरह 1 मार्च से 19 अप्रैल तक इंदौर से चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस(19321) वाया मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर होकर चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन लखनऊ स्टेशन नहीं जाएगी। ऐशबाग स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
पांच मिनट पहले इंदौर पहुंचेगी मालवा एक्सप्रेस
पश्चिम रेलवे ने श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलकर इंदौर होकर महू जाने वाली मालवा एक्सप्रेस के इंदौर पहुंचने के समय में बदलाव किया है। 28 फरवरी से कटरा से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस दोपहर 1.35 बजे इंदौर आएगी और 1.45 बजे महू के लिए रवाना हो जाएगी। बता दे कि अब तक यह ट्रेन दोपहर 1.40 बजे इंदौर पहुंचती है और 1.50 बजे रवाना होती है।