INDORE NEWS (आशीष जवखेड़कर) : इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में हत्या का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां मामूली सी बात पर एक युवक की जान ले ली गई। घटना शुक्रवार रात की है। जहां भंडारे के दौरान सेव सब्जी नहीं देने पर जीजा साले ने अपने एक साथी के साथ मिलकर युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इन दिनों इंदौर शहर में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार रात इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी भट्टा में रहने वाले धर्मेन्द्र उर्फ गोलू और उसका भाई भोलेनाथ बाबा के भंडारे में खाना खाने गया था। जहां उसने अपने भाई को 10 रुपए की सेव सब्जी के साथ खाने के लिए लाकर दी तभी वहां खाना खा रहे संजय, अभिषेक और आकाश ने सेव मांगी लेकिन गोलू ने उन्हें सेव देने से मना कर दिया जिसके चलते उनमें विवाद हो गया।