Explore the website

Looking for something?

Sunday, November 2, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

जैसलमेर के रिसोर्ट में...

राजस्थान में जैसलमेर जिले के सम सैंड ड्यून्स क्षेत्र में एक निजी रिसोर्ट...

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन...

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, दो अधिकारियों पर निलंबन की...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिण्डौरी में 28 अक्टूबर...

इंदौर BJP में हंगामा,...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत खुलकर...
Homeमध्य प्रदेशINDORE : महू में कैसे फैली हिंसा, अब कैसा है माहौल? पुलिस...

INDORE : महू में कैसे फैली हिंसा, अब कैसा है माहौल? पुलिस ने दी जानकारी, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

आशीष जवखेड़कर

महू में तनाव के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए पत्ती बाजार और माणक चौक इलाके में लाठी चार्ज किया. इसके अलावा आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.

महू में आगजनी के बाद तनाव

मध्यप्रदेश के इंदौर के पास महू में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के जश्न के बीच पथराव और आगजनी की घटना हुई. इसके बाद सेना की क्विक रिस्पांस टीम को तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

भारतीय टीम के चैंपियनशिप जीतने के साथ ही महू में 100 से ज्यादा लोगों ने 50 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जुलूस निकाला. इस दौरान जब जुलूस जामा मस्जिद के पास से गुजारा तो दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद पथराव की घटना हुई. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पथराव की घटना के साथ-साथ कुछ लोगों ने गाड़ियों में आग भी लगा दी.

मस्जिद के बाहर फोड़े पटाखे

इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वसल ने बताया, भारत और न्यूजीलैंड के मैच के बाद जुलूस निकल रहा था, जिसमें कुछ लोगों ने मस्जिद के बाहर पटाखे फोड़े. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति पैदा हुई और दोनों तरफ से पथराव हुआ. पुलिस बल लगातार पेट्रोलिंग कर रहा है. फिलहाल यहां पूरी तरह से शांति है.

सेना की 8 टुकड़ी तैनात

बताया जाता है कि 15 वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया है. कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान आर्मी की आठ टुकड़ी भी इलाके में तैनात की गई है. अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

इन इलाकों में फैली तनाव की स्थिति

महू के कई इलाकों में पथराव और आगजनी की घटना हुई इनमें मार्केट चौक, जामा मस्जिद, बतख मोहल्ला, धान मंडी, पत्ती बाजार आदि इलाके शामिल है. बताया जाता है कि क्षेत्र में 15 गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया है. इनमें से 6 से ज्यादा गाड़ियों में आग लगा दी गई. इनमें दो कर भी शामिल है.

महू थाने में एफआईआर दर्ज

दो समुदाय के बीच हुए तनाव के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए पत्ती बाजार और माणक चौक इलाके में लाठी चार्ज किया. इसके अलावा आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना के बाद ग्रामीण हितिका वासल भी मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि महू थाने में घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version