Explore the website

Looking for something?

Saturday, August 2, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

हो जाएं सावधान, कहीं...

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मौसमगढ़ इलाके में...

मालेगांव केस में बरी...

बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 2008 के मालेगांव बम...

इंदौर ऑनलाइन गेम की...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र...

नीमच में तस्करी का...

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए,...
Homeमध्य प्रदेशindore 450 स्थानों पर खंगाले कैमरे, तब पता चला गहने चुराने वाले...

indore 450 स्थानों पर खंगाले कैमरे, तब पता चला गहने चुराने वाले फ्लाइट से दिल्ली भागे हैं

लोकेश शर्मा

एमआईजी पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है। आरोपितों ने श्रीनगर में कारोबारी के घर से लाखों के आभूषण चुराना कबूला है। वारदात के बाद आरोपित फ्लाइट से दिल्ली भागे थे। गिरोह का सरगना फरार है। आरोपित पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में चोरी करना स्वीकार चुके हैं।

डीसीपी (जोन-2) अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक 20 दिन पूर्व श्रीनगर (एक्सटेंशन) में कारोबारी के सूने घर में चोरी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले तो हुडी और मास्क लगाकर भागते बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज मिले।

450 स्थानों पर खंगाले कैमरे

पुलिस ने करीब 450 स्थानों के कैमरे खंगाले और आरोपितों की शिनाख्त की। घटना के बाद आरोपितों ने मास्क हटा लिया था। फुटेज से कड़ियां जोड़ने पर पता चला कि आरोपित फ्लाइट से दिल्ली भागे हैं। एसीपी नरेंद्र रावत ने लसूड़िया, एमआईजी, विजय नगर और खजराना थाने के पुलिसकर्मियों की टीम गठित की और जवानों को दिल्ली भेजा।

दिल्ली से मौरबी पहुंच गए थे

साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन निकाली तो पता चला दिल्ली से मौरबी (गुजरात) पहुंच चुके हैं। पुलिस आरोपितों का पीछा करती रही। मंगलवार को समित पुत्र सुनारसिंह टकराना निवासी उमरती बरला बड़वानी, कद्दा उर्फ बलवीर पुत्र नरेंद्र कल्याणे निवासी आकाश नगर (द्वारकापुरी) और कालू उर्फ रामराज पुत्र इंदेश्वरी मौर्या निवासी आकाश नगर को पकड़ लिया।

ताला-चाबी बनाने के बहाने सूने घर में रैकी

आरोपित समित फिलहाल आकाश नगर में रहता है। आरोपित कालू मूलत: आलापुरा नवापुरा कुंडा उप्र का रहने वाला है। उसने बताया कि गिरोह का सरगना गुरदीपसिंह पुत्र विजयसिंह निवासी आकाश नगर है। आरोपित ताला-चाबी बनाने के बहाने सूने घरों की रैकी करते थे। मौका देखकर चोरी करने घुस जाते थे।

आरोपितों से गहने बरामद

आरोपितों ने चाणक्य अपार्टमेंट में संदीप सोलंकी और नेहरू नगर में ज्योति गोयल के घर से लाखों रुपये के आभूषण चुराना कबूल लिया है। एसआई राहुल डाबर के मुताबिक चोर ब्रांडेड कपड़े, जुआ-सट्टा, शराब-ड्रग्स पार्टी और फ्लाइट से घूमने के शौकीन हैं। वारदात के बाद आभूषणों का बंटवारा कर लेते थे। पुलिस ने सोने की चेन, हार और 35 हजार नकद जब्त किए हैं।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version