Explore the website

Looking for something?

Tuesday, March 18, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

भोपाल : विधानसभा में...

सामान्य चर्चा के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस ने...

बूंदी : जर्जर हो...

धार्मिक नगरी की प्राचीन धरोहरों को बचाने के लिए कोई आगे नहीं आ...

जबलपुर : लड्डू गोपाल...

जबलपुर में एक अनोखी मिठाई की दुकान है, जो पूरी तरह से विश्वास...

बुरहानपुर में बेटी के...

बातचीत के दौरान उन्होंने कई बार प्रदीप से कहा कि उन्हें बेटी के...
Homeमध्य प्रदेशIndore ठगों के झांसे में आए प्रोफेसर... बैंक मैनेजर व पुलिस अधिकारी...

Indore ठगों के झांसे में आए प्रोफेसर… बैंक मैनेजर व पुलिस अधिकारी ने समझाया, फिर भी लुटाए 2 करोड़

लोकेश शर्मा

शेयर बाजार में निवेश से बड़े मुनाफे के झांसे में आए 84 वर्षीय प्रोफेसर को साइबर ठगों ने 1 करोड़ 70 लाख 45 हजार रुपये का चूना लगा दिया। इतनी रकम ठगों ने नौ खातों में 10 बार में उनसे जमा कराई।

वह मंगलवार को जब 36 लाख रुपये निकालने के लिए बैंक गए तो संदेह होने पर बैंक मैनेजर ने प्रोफेसर को आगाह किया, लेकन वह नहीं माने। इस पर बैंक मैनेजर ने क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी को फोन पर इसकी सूचना दे दी।

एडीसीपी की भी बात मानने से किया इंकार

एडीसीपी ने घर जाकर प्रोफेसर को समझाया कि साइबर ठग उनसे ठगी कर रहे हैं, वह इसकी शिकायत दर्ज कराएं, लेकिन प्रोफेसर ठगी की बात मानने को ही तैयार नहीं हुए। ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग प्रोफेसर इंदौर शहर में स्कीम नंबर 94 के निवासी हैं।

वह महाराष्ट्र के भंडारा स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री के स्कूल में प्रिंसिपल की जिम्मेदारी से रिटायर्ड होने के बाद इंदौर के कोठारी कालेज में प्रोफेसर रहे। बुधवार को ठगी की शिकायत उन्होंने पुलिस हेल्प लाइन पर दर्ज कराई।

ठगों के बैंक खाते फ्रीज

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि जिन बैंक खातों में रकम निकाली कराई गई है, वे अलग-अलग राज्यों के हैं। इन बैंक खातों को तत्काल फ्रीज करवा दिया गया है। ठगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

ऐसे की गई ठगी

प्रोफेसर के मोबाइल पर कुछ दिन पहले किसी अंजान व्यक्ति की कॉल आई। उसने अपना नाम आर्यन आनंद बताया और स्वयं को ट्रेडिंग कंपनी का एडवाइजर बताकर शेयर मार्केट में निवेश से बड़े मुनाफे का लालच दिया। उसने प्रोफेसर को ट्रेडिंग सलाह वाले किसी वाट्सअप ग्रुप में जोड़ा।

इस ग्रुप के सदस्य निवेश की स्लिप और मुनाफे के स्क्रीन शाट साझा करते थे। प्रोफेसर भी निवेश के लिए तैयार हो गए। इसके लिए ठगों ने उन्हें stock.mscl-vip.top की लिंक भेजी और एक एप इंस्टाल करवाया।

विश्वास में लेने के लिए शुरुआती एक-दो निवेश पर प्रोफेसर को आंशिक लाभ भी दिलाया। झांसे में आए प्रोफेसर ठग के बताए अनुसार बैंक खातों में रकम भेजते रहे। ठग उनको यही आश्वस्त करते रहे कि उनके द्वारा निवेश की राशि का मुनाफा मिलेगा, लेकिन अंत में अपने मोबाइल नंबर भी बंद कर लिए।

डॉक्टर और कारोबारी बने ठगी के शिकार

शेयर बाजार में निवेश पर कई गुना मुनाफे का झांसा देकर इंदौर में प्रोफेसर से ठगी का यह पहला मामला नहीं है। शहर के एक डॉक्टर से पिछले महीने साइबर अपराधी 3 करोड़ 8 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं।

डॉक्टर को आनलाइन ट्रेडिंग एप वेबुल के माध्यम से ठगा गया था। पांच माह पहले शहर के एक होटल कारोबारी से भी इसी तरह 4 करोड़ 85 लाख रुपये की ठगी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version