Explore the website

Looking for something?

Thursday, July 31, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

डबरा : नंगे पाव...

पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को बाढ़ से प्रभावित कोटरा...

छिंदवाड़ा : नदी में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना कोलाढाना बोदरी नदी में नहाने...

इंदौर में गांजा तस्करी...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में क्राइम ब्रांच ने...

जबलपुर से रायपुर तक...

जबलपुर से रायपुर तक 3 अगस्त से चलेगी पहली इंटरसिटी, एक चेयर AC...
Homeमध्य प्रदेशKATNI : हाईवे पर बहनों ने भाइयों को यातायात नियमों का पालन...

KATNI : हाईवे पर बहनों ने भाइयों को यातायात नियमों का पालन करने का दिलाया संकल्प, सड़क पर भोजन न डालने की यात्रियों से की अपील

संवाददाता मोहम्मद एज़ाज़

कटनी। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए समाज सेवा विकास संस्था के महिला कार्यकर्ताओं ने अनूठे अंदाज पर जागरूकता लाने का प्रयास किया है।

समाज सेवा विकास संस्था के कार्यकर्ताओ ने अनोखे अंदाज में सड़क पर बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे चालकों से हेलमेट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया। साथ ही सड़क पर खानपान की चीजे न डालने की यात्रियों से अपील की।

समाजसेवी मैना सिंह ने बताया कि बड़वारा क्षेत्र में निरंतर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें किसी न किसी घर का चिराग बुझता है और कई लोगों को शारीरिक क्षति भी पहुंच रही है। कहीं ना कहीं यह घटनाएं यातायात नियमों को नजरअंदाज करने की वजह से घटित हो रही हैं। इसकी रोकथाम के लिए आज हमारे समाज सेवा विकास संस्था के महिला सदस्यो ने मझगवां और पठरा के बीच नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल चालक भाइयों को हेलमेट और यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया है।

समाजसेवी बृजेश नंदिनी ने बताया कि मझगवा और पठरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर यात्रियों के द्वारा सड़क के किनारे खानपान की सामग्री फेंक दी जाती है और बंदरों को सड़क पर ही भोजन खिलाया जाता है, जिसकी वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसमें ज्यादातर वन्य प्राणी की मौत होती है, साथ ही वाहन चालक भी दुर्घटनाग्रसित होते हैं। वन्यप्राणी एवं मानव की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आज हम लोगों ने वाहन चालकों एवं यात्रियों से यातायात नियमों का पालन करने और सड़क पर भोजन न डालने की अपील की है। समाजसेवियों का मानना है कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता ही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का एकमात्र उपाय है।

दया के कारण हो रही है दुर्घटनाएं

वन्य जीवों से प्रेम रखने वाले लोग जानकारी के अभाव पर सड़क में भोजन डालते हैं, जिससे बड़ी संख्या पर बंदर हिरण जैसे अन्य वन्यप्राणी सड़क पर आते है और सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं।

मझगांव और पठरा राजमार्ग 43 मे एक वर्ष के भीतर करीब बीस सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें आधा दर्जन से अधिक मौतें हुई हैं। ज्यादातर दुर्घटना की वजह सड़क पर बैठे बंदरों के कारण हुई हैं।

इस दौरान इनकी रही उपस्थिति बबिता सिंह,फिजा बी,प्रभा सेन,मैना सिंह,सचिन कुशवाहा, राजाराम पटेल,सुमित रजक,संदीप,सावित्री केवट,रामचरण सिंह,प्रगति नामदेव, आदि।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version