Explore the website

Looking for something?

Sunday, November 2, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

जैसलमेर के रिसोर्ट में...

राजस्थान में जैसलमेर जिले के सम सैंड ड्यून्स क्षेत्र में एक निजी रिसोर्ट...

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन...

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, दो अधिकारियों पर निलंबन की...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिण्डौरी में 28 अक्टूबर...

इंदौर BJP में हंगामा,...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत खुलकर...
Homeमध्य प्रदेशPM Modi Schedule: 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश आएंगे पीएम मोदी, धार...

PM Modi Schedule: 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश आएंगे पीएम मोदी, धार जिले को देंगे रिटर्न गिफ्ट, जानें पूरा शेड्यूल

संवाददाता पवन वैष्णव

प्रधानमंत्री बुधवार सुबह धार जिले की बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में पहुंचेंगे और भैंसोला में आयोजित कार्यक्रम में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण’ अभियान और ‘आदि सेवा पर्व’ का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद पीएम 2158 एकड़ में बनने वाले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे.

एनटीवी टाइम न्यूज/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75वें दिन पर मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे और प्रदेश को कई बड़ी सौगात देंगे. प्रधानमंत्री 17 सिंतबर यानी बुधवार को सुबह धार जिले में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पहुंचेंगे और पीएम मित्र पार्क के भूमिपूजन के साथ कई कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर प्रधानमंत्री आमजन को भी संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री बुधवार सुबह धार जिले की बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में पहुंचेंगे और भैंसोला में आयोजित कार्यक्रम में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण' अभियान और 'आदि सेवा पर्व' का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद पीएम 2158 एकड़ में बनने वाले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे.

क्या है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह धार जिले में पहुंचेंगे, जहां सीएम डॉ मोहन यादव और उनके कैबिनेट के मंत्रीगण पीएम का स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 11ः45 बजे धार जिले के बदनावर तहसील के भोंसला गांव में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पहुंचेगे और करीब 12ः15 बजे प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचेंगे.

दोपहर 12.30 शुरू होगा पीएम का संबोधन

शेड्यूल के मुताबिक प्रधानमंत्री 12.20 बजे देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी नारी सशक्त परिवार राष्ट्रीय अभिनंदन, राष्ट्रीय पोषण माह, सुमन सखी चैटबॉट, आदि सेवा पर्व लॉन्च करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर 12.30 से 1 बजे तक आम जन को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल से रवाना होंगे.

प्रधानमंत्री 12.20 बजे देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही नारी सशक्त परिवार राष्ट्रीय अभिनंदन, राष्ट्रीय पोषण माह, सुमन सखी चैटबॉट, आदि सेवा पर्व लॉन्च करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर 12.30 से 1 बजे तक आम जन को संबोधित करेंगे.

सुरक्षा व्यवस्था के लिए किए गए हैं कड़े इंतजाम

गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी के धार जिले के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इंदौर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अनुराग ने सुरक्षा तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लगभग 1 लाख लोगों के आने की संभावना है. इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

सुरक्षा के लिए तैनात है 2500 से अधिक बल

आईजी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए करीब ढाई हजार से अधिक का बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही कई आईपीएस और एसपी रैंक के वरिष्ठ अधिकारी खुद सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी कर रहे हैं. सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था पर पल-पल की नजर रखी जा रही है.

प्रधानमंत्री को दौरे को लेकर मंगलवार सुबह 4 बजे से शाम 6 बजे तक जिले के कई मार्ग वनवे कर दिए गए. वहीं कई प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया. कार्यक्रम को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह से अलर्ट पर हैं.

क्या है प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर ट्रैफिक प्लान

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर आवागमन की मार्ग व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. आईजी ने बताया कि प्रधानमंत्री के काफिले और आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रूट मैप तैयार किया गया है. रूट्स का कई बार अभ्यास किया गया है. सुरक्षा से जुड़े इंतजामों रिहर्सल कराई गई है ताकि किसी भी प्रकार की चूक की गुंजाइश न रहे.

पीएम के दौर पर ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव

रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर मंगलवार देर शाम ही रूट्स को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. एसपीजी के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को सख्ती से लागू किया है. सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्थाओं में भी बदलाव किया गया है.

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version