Monday, March 17, 2025

TOP NEWS

भोपाल : विधानसभा में...

सामान्य चर्चा के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस ने...

बूंदी : जर्जर हो...

धार्मिक नगरी की प्राचीन धरोहरों को बचाने के लिए कोई आगे नहीं आ...

जबलपुर : लड्डू गोपाल...

जबलपुर में एक अनोखी मिठाई की दुकान है, जो पूरी तरह से विश्वास...

बुरहानपुर में बेटी के...

बातचीत के दौरान उन्होंने कई बार प्रदीप से कहा कि उन्हें बेटी के...
Homeछत्तीसगढRAIPUR : 24 घंटे के अंदर 2 बड़ी वारदात! दिनदहाड़े युवक को...

RAIPUR : 24 घंटे के अंदर 2 बड़ी वारदात! दिनदहाड़े युवक को चाकू से गोदा, महिला को बंधक बनाकर 8 लाख रुपए की लूट

लोकेश शर्मा

राजधानी रायपुर में 24 घंटे के भीतर दो बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं। मंगलवार की सुबह खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी इलाके में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं, गुढ़ियारी इलाके में बदमाशों ने एक महिला को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है l

पुरानी रंजिश के चलते चाकूबाजी

शहर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत है। खमतराई और गुढ़ियारी जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों मामलों की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

महिला को बंधक बनाकर 8 लाख की लूट

दूसरी घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के सुखराम नगर में सोमवार दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच हुई। दो नकाबपोश बदमाश टिकेश्वरी चौहान के घर में जबरन घुस गए। उस समय महिला घर में अकेली थी। बदमाशों ने चाकू दिखाकर उसे डराया और हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद अलमारी की चाबी लेकर लॉकर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी सहित करीब 8 लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। घटना के बाद महिला ने किसी तरह खुद को मुक्त किया और पुलिस को सूचना दी। गुढ़ियारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

युवक पर दिनदहाड़े चाकू से हमला

खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी स्थित रामेश्वर नगर में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे चाकूबाजी की घटना हुई। संजय चंद्राकर नाम का युवक अपने घर की ओर जा रहा था, तभी पुरानी रंजिश के कारण अरविंद वर्मा नामक बदमाश ने उसे रास्ते में रोक लिया और चाकू से हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, हमले के दौरान युवक चीखता रहा, जिसे सुनकर आसपास के घरों से महिलाएं बाहर निकलीं।

उन्होंने बीच-बचाव कर हमलावर को रोका, जिससे संजय की जान बच पाई। इसके बावजूद आरोपी लगातार चाकू से हमला करने की कोशिश करता रहा। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अरविंद वर्मा उर्फ लल्ला भनपुरी इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। घटना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments