Saturday, August 30, 2025

TOP NEWS

MP News: स्मार्ट मीटर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज/भोपाल: मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर से...

Indore में खुलेआम लगा...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/इंदौर में एक बवाल पोस्टर से...

पीथमपुर : पुलिस थाना...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज पीथमपुर/औद्योगिक नगरी पीथमपुर में पुलिस...

ठेकेदार और अफसरों पर...

शहपुरा नगर में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अब राजनीति गरमा गई...
Homeमध्य प्रदेशRAJGARH : MP के मंत्री प्रहलाद पटेल बोले- लोगों को सरकार से...

RAJGARH : MP के मंत्री प्रहलाद पटेल बोले- लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई

RAJGARH NEWS : मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। उन्होंने कहा कि लेने की बजाए देने का मानस बनाना चाहिए और समाज को मजबूत बनाने के लिए संस्कारवाद और चरित्र को महत्व देना चाहिए।

मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने राजगढ़ के सुठलिया में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता मिलने के लिए आते हैं, तो एक टोकरी तो कागज मिलते हैं। मंच पर माला पहनाएंगे और पत्र पकड़ा देंगे, यह अच्छी आदत नहीं है।

उन्होंने कहा- लेने की बजाए देने का मानस बनाइए। मैं दावे से कहता हूं कि आप भी सुखी होंगे और एक संस्कारवाद समाज को खड़ा कर सकेंगे। भिखारियों की फौज इकटठा करना यह समाज को मजबूत करना नहीं है, यह समाज को कमजोर करना है। मंत्री प्रहलात पटेल यहां वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण पहुंचे थे।

जनता की मांग पत्रों को भीख करार दिया

मंत्री ने जनता के मांग पत्रों को भीख करार दे दिया। भिखारियों की फौज इकटठा करना समाज को मजबूत करना नहीं, बल्कि कमजोर करना है। उन्होंने आगे कहा कि अपने बच्चों को संभालकर रखिए। यह भिक्षा दीजिए मुझे की वह नशे से दूर रहे, उनका चरित्र हो। किसी की नकल करके धन कमाने के पागलपन में मत पड़‍िए।

अगर आपके भीतर संस्कार व चरित्र होगा, व्यसन नहीं होगा तो आप खुद ताकतवर होंगे। उन्होंने अपनी नर्मदा परिक्रमा का जिक्र करते हुए कहा कि नर्मदा परिक्रमावासी हूं, इसलिए भिक्षा मांग सकता हूं। इसलिए मुझे भिक्षा दीजिए कि युवा नशे से देर रहे, उनका चरित्र हो।

कमाने से ज्यादा खर्च करते हैं

मंत्री ने समाज के लोगों से कहा कि अमीर बनने का एक ही तरीका है या तो कमाओ या खर्चा कम करो। लेकिन अब फैशन हो गई है कमाने की, और खर्च कमाने से ज्यादा करते हैं। वही समाज सबसे ज्यादा समृद्ध होता है, जो अपनी मेहनत की कमाई को किसी जरूरतमंद को देते हैं।

आगे कहा कि ऐसे किसी कार्यकम में बुलाएं कि हम 200 लोग हैं जिन्होंने व्यसन से दूर रहने का निर्णय लिया है। मुझे ऐसे जज्बे वाले लोग चाहिए। अगर वह मुझे इस आधार पर बुलाएंगे तो मुझे खुशी होगी। उन्होंने कहा कि पूरा देश मेरी समाज है। हम एक परिवार भाव से काम करते हैं।

प्रतिमा लगाने के साथ चरित्र को भी जीवन में धारण करें

उन्होंने वीरांगना के बारे में सुनाते हुए कहा कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में काम किया। गरीब जनता से अंग्रेज कर्ज लेना चाहते थे व रानी उसके खिलाफ थी, वह अपने राजकोष से कर देने को तैयार थी। इसी बात पर अंग्रेजों से विवाद हुआ था। मैं बेटे-बेटियों से कहना चाहूंगा कि आज आपके सामने कोई चुनौती नहीं, जिन चुनौतियों का उन्होंने मुकाबला किया।

उपिस्थतिजनों को आगाह करते हुए कहा कि प्रतिमाओं के लगाने से कुछ नहीं होता यदि आप उनके चरित्र को जीवन में न उतारो। कहा कि वीरांगना की प्रतिमा स्थापित की है यह अच्छी बात है, लेकिन यदि उनके चरित्र को जीवन में धारण न कर सको तो उनके इस चित्र का कोई औचित्य नहीं है।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments