Explore the website

Looking for something?

Saturday, August 2, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

🏏 अंतरराष्ट्रीय पटल पर...

लखीमपुर खीरी।हाथीपुर सेठ घाट चौराहा निवासी अतुल कुमार अवस्थी के बेटे डॉ. आशीष...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई बोर्ड) में आगामी रक्षाबंधन...

नगर परिषद शहपुरा में...

शहपुरा (डिंडोरी) – नगर परिषद शहपुरा में पदाधिकारियों द्वारा मस्टर पर फर्जी नियुक्तियों...

ड्रग्स और यौन शोषण...

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।...
Homeमध्य प्रदेशRAJGARH : MP के मंत्री प्रहलाद पटेल बोले- लोगों को सरकार से...

RAJGARH : MP के मंत्री प्रहलाद पटेल बोले- लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई

RAJGARH NEWS : मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। उन्होंने कहा कि लेने की बजाए देने का मानस बनाना चाहिए और समाज को मजबूत बनाने के लिए संस्कारवाद और चरित्र को महत्व देना चाहिए।

मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने राजगढ़ के सुठलिया में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता मिलने के लिए आते हैं, तो एक टोकरी तो कागज मिलते हैं। मंच पर माला पहनाएंगे और पत्र पकड़ा देंगे, यह अच्छी आदत नहीं है।

उन्होंने कहा- लेने की बजाए देने का मानस बनाइए। मैं दावे से कहता हूं कि आप भी सुखी होंगे और एक संस्कारवाद समाज को खड़ा कर सकेंगे। भिखारियों की फौज इकटठा करना यह समाज को मजबूत करना नहीं है, यह समाज को कमजोर करना है। मंत्री प्रहलात पटेल यहां वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण पहुंचे थे।

जनता की मांग पत्रों को भीख करार दिया

मंत्री ने जनता के मांग पत्रों को भीख करार दे दिया। भिखारियों की फौज इकटठा करना समाज को मजबूत करना नहीं, बल्कि कमजोर करना है। उन्होंने आगे कहा कि अपने बच्चों को संभालकर रखिए। यह भिक्षा दीजिए मुझे की वह नशे से दूर रहे, उनका चरित्र हो। किसी की नकल करके धन कमाने के पागलपन में मत पड़‍िए।

अगर आपके भीतर संस्कार व चरित्र होगा, व्यसन नहीं होगा तो आप खुद ताकतवर होंगे। उन्होंने अपनी नर्मदा परिक्रमा का जिक्र करते हुए कहा कि नर्मदा परिक्रमावासी हूं, इसलिए भिक्षा मांग सकता हूं। इसलिए मुझे भिक्षा दीजिए कि युवा नशे से देर रहे, उनका चरित्र हो।

कमाने से ज्यादा खर्च करते हैं

मंत्री ने समाज के लोगों से कहा कि अमीर बनने का एक ही तरीका है या तो कमाओ या खर्चा कम करो। लेकिन अब फैशन हो गई है कमाने की, और खर्च कमाने से ज्यादा करते हैं। वही समाज सबसे ज्यादा समृद्ध होता है, जो अपनी मेहनत की कमाई को किसी जरूरतमंद को देते हैं।

आगे कहा कि ऐसे किसी कार्यकम में बुलाएं कि हम 200 लोग हैं जिन्होंने व्यसन से दूर रहने का निर्णय लिया है। मुझे ऐसे जज्बे वाले लोग चाहिए। अगर वह मुझे इस आधार पर बुलाएंगे तो मुझे खुशी होगी। उन्होंने कहा कि पूरा देश मेरी समाज है। हम एक परिवार भाव से काम करते हैं।

प्रतिमा लगाने के साथ चरित्र को भी जीवन में धारण करें

उन्होंने वीरांगना के बारे में सुनाते हुए कहा कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में काम किया। गरीब जनता से अंग्रेज कर्ज लेना चाहते थे व रानी उसके खिलाफ थी, वह अपने राजकोष से कर देने को तैयार थी। इसी बात पर अंग्रेजों से विवाद हुआ था। मैं बेटे-बेटियों से कहना चाहूंगा कि आज आपके सामने कोई चुनौती नहीं, जिन चुनौतियों का उन्होंने मुकाबला किया।

उपिस्थतिजनों को आगाह करते हुए कहा कि प्रतिमाओं के लगाने से कुछ नहीं होता यदि आप उनके चरित्र को जीवन में न उतारो। कहा कि वीरांगना की प्रतिमा स्थापित की है यह अच्छी बात है, लेकिन यदि उनके चरित्र को जीवन में धारण न कर सको तो उनके इस चित्र का कोई औचित्य नहीं है।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version