Saturday, March 15, 2025

TOP NEWS

PANNA : मातम में...

घर में सो रहे टीचर की बेरहमी से हत्या, चार बच्चों के सिर...

SEHORE : मिनटों में...

गर्मी का मौसम आते ही ग्रामीण अंचलों में आगजनी की घटना देखने को...

UJJAIN : उज्जैन में...

उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली का त्योहार परंपरा अनुसार हर्षोल्लास से मनाया...

होली पर भद्रा का...

दीपक तिवारीहोली पर भद्रा का साया रहने से आज रात 11 बजकर 27...
Homeमध्य प्रदेशSATNA : MP में भाजपा नेता और लेडी सीएमओ आपस में भिड़े…...

SATNA : MP में भाजपा नेता और लेडी सीएमओ आपस में भिड़े… तू-तू मैं-मैं के बीच लोगों ने अलग किया

सतना (लोकेश शर्मा) : मामला मध्य प्रदेश में सतना के कोठी नगर परिषद का है। भाजपा नेता ने यहां प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं के बीच पोहा वितरण का कार्यक्रम रखा था। इस दौरान टेंट लगाने, पानी के टैंकर की व्यवस्था करने और साफ-सफाई करवाने पर कोठी नगर परिषद् सीएमओ पूजा द्विवेदी और भारतीय जनता पार्टी के कोठी मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी के बीच बहस हो

एक कार्यक्रम के दौरान कोठी नगर परिषद् सीएमओ पूजा द्विवेदी और भारतीय जनता पार्टी के कोठी मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी के बीच बहस शुरू हो गई। मामला बढ़ते-बढ़ते तू-तू मैं-मैं तक पहुंच गया। नेता जी गुस्से में आकर अपना आपा खो दिए। जानकारी के मुताबिक, कोठी विकासखंड अंतर्गत सोनौर मोड़ के पास प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के प्रसाद वितरण इत्यादि व्यवस्था के इंतजाम में टेंट लगवाए गए हैं। जहां बुधवार को खिचड़ी बांटने के आयोजित कार्यक्रम में कोठी सीएमओ पूजा द्विवेदी व मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी दोनों मौजूद थे।

अचानक मंडल अध्यक्ष द्वारा सीएमओ को कहा गया कि आपके द्वारा कोई सहयोग नहीं मिल रहा है और पूरे टेंट में गंदगी है। जिसके प्रतिउत्तर में महिला अधिकारी ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने के बावजूद सफाई कराने की बात कहीं।

इतने में दोनों की बहस बढ़ गई और अंत में मौका स्थल पर मौजूद स्थानीयजनों ने दोनों का शांत कराते हुए अलग किया। घटना के बाद कोठी सीएमओ मौका स्थल से निकल गई।

जिले के कोठी में सोनौर मोड पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी ने बुधवार को प्रयागराज कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के लिए पोहा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के आने की सूचना पर सीएमओ को स्थल की साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए कहा गया था। जिसके बाद ही यह सारा घटनाक्रम हुआ।

झगड़ें के दौरान बातचीत के कुछ अंश

अजय द्विवेदी (मंडल अध्यक्ष कोठी): मैडम आपका कोई सहयोग नहीं मिला और ना ही करती हैं।

पूजा द्विवेदी (सीएमओ कोठी): किस प्रकार का सहयोग करू? यह मेरा प्रशासनिक क्षेत्र नहीं है, ग्राम पंचायत का है, फिर भी सारी व्यवस्थाएं कराई गई हैं। जब से मैं आकर बैठी हूं, आप सहयोग न करने की बात बोले जा रहे है, क्या मैनें सहयोग नहीं किया।

अजय द्विवेदी: टैंकर नहीं आया, सफाई नहीं हुई। सभी जगह कचरा फैला हुआ है।

सीएमओ: टैंकर भी आ गया है, सफाई भी करा दी गई है। अब किस प्रकार कराऊं?

इसके बाद सीएमओ लोगों के कहने पर वहां से उठकर चली गई।

मैंने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया

हमारे द्वारा कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया है। मैडम से केवल साफ-सफाई के लिए निवेदन किया गया था। दूसरी प्रमुख बात यह है कि अगर सोनौर मोड़ उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है तो बिना बुलाए मेहमान बनने क्यों चली आई थीं। अजय द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments