Explore the website

Looking for something?

Thursday, October 30, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिण्डौरी में 28 अक्टूबर...

इंदौर BJP में हंगामा,...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत खुलकर...

MP में अफसरों के...

एनटीवी टाइम न्यूज/मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल पर अब रोक लग गई है।...

स्कूली और यात्री बसों...

नरसिंहपुर में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई — स्कूली और यात्री बसों की जांच...
Homeमध्य प्रदेशSEHORE : अफसर खड़े रहे और बीजेपी सांसद ने पानी मंगाकर साफ...

SEHORE : अफसर खड़े रहे और बीजेपी सांसद ने पानी मंगाकर साफ किए गुटखे के दाग..

SEHORE NEWS (लोकेश शर्मा ) : भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने सीहोर रेलवे स्टेशन पर गंदगी देख पहले तो खुद गदंगी साफ की और फिर अफसर को लगाई जमकर फटकार…।

मध्यप्रदेश की भोपाल-सीहोर संसदीय सीट से सांसद आलोक शर्मा गुरुवार को सीहोर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो गंदगी देखकर भड़क गए। पहले तो उन्होंने खुद गदंगी को साफ किया और फिर अधिकारियों की जमकर क्लास ली। सांसद ने साफ साफ कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी खुद पूरे देश में सफाई व्यवस्था पर ध्यान दे रहे हैं और आप लापरवाही दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गदंगी करने वालों पर जुर्माने का प्रावधान है आप जुर्माना कीजिए।

सांसद आलोक शर्मा गुरुवार को रूटीन विजिट पर सीहोर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। यहां पर रैलिंग पर गुटखे और तंबाकू के दाग और स्टेशन पर और जगह नजर आई गंदगी को देख वो नाराज हो गए। सांसद आलोक शर्मा ने पहले तो पानी और कपड़ा मंगवाया और फिर खुद रैलिंग पर लगे तंबाकू और गुटखे के दाग धोए साफ किए और फिर सीहोर रेलवे अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई। सांसद ने कहा कि स्टेशन पर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है हर तर गंदगी फैली हुई है। आपको इसका ध्यान रखना चाहिए। आगे से इस तरह की गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए और अगर कोई गंदगी करता है तो उसके खिलाफ जुर्माना कीजिए।

स्टेशन पर बने टॉयलेट के निरीक्षण के दौरान भी गंदगी मिलने पर सांसद आलोक शर्मा ने नाराजगी जताई। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से कहा कि यहां पर श्रद्धालु से लेकर बड़ी संख्या में यात्री आते हैं, लेकिन गंदगी भरी पड़ी है। फिनायल तक नहीं है, इसे साफ करवाएं। सांसद ने सख्त हिदायत दी है कि साफ सफाई को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगली विजिट पर भी साफ सफाई चेक करूंगा और गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version