SEHORE NEWS (लोकेश शर्मा ) : भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने सीहोर रेलवे स्टेशन पर गंदगी देख पहले तो खुद गदंगी साफ की और फिर अफसर को लगाई जमकर फटकार…।
मध्यप्रदेश की भोपाल-सीहोर संसदीय सीट से सांसद आलोक शर्मा गुरुवार को सीहोर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो गंदगी देखकर भड़क गए। पहले तो उन्होंने खुद गदंगी को साफ किया और फिर अधिकारियों की जमकर क्लास ली। सांसद ने साफ साफ कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी खुद पूरे देश में सफाई व्यवस्था पर ध्यान दे रहे हैं और आप लापरवाही दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गदंगी करने वालों पर जुर्माने का प्रावधान है आप जुर्माना कीजिए।
सांसद आलोक शर्मा गुरुवार को रूटीन विजिट पर सीहोर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। यहां पर रैलिंग पर गुटखे और तंबाकू के दाग और स्टेशन पर और जगह नजर आई गंदगी को देख वो नाराज हो गए। सांसद आलोक शर्मा ने पहले तो पानी और कपड़ा मंगवाया और फिर खुद रैलिंग पर लगे तंबाकू और गुटखे के दाग धोए साफ किए और फिर सीहोर रेलवे अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई। सांसद ने कहा कि स्टेशन पर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है हर तर गंदगी फैली हुई है। आपको इसका ध्यान रखना चाहिए। आगे से इस तरह की गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए और अगर कोई गंदगी करता है तो उसके खिलाफ जुर्माना कीजिए।
स्टेशन पर बने टॉयलेट के निरीक्षण के दौरान भी गंदगी मिलने पर सांसद आलोक शर्मा ने नाराजगी जताई। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से कहा कि यहां पर श्रद्धालु से लेकर बड़ी संख्या में यात्री आते हैं, लेकिन गंदगी भरी पड़ी है। फिनायल तक नहीं है, इसे साफ करवाएं। सांसद ने सख्त हिदायत दी है कि साफ सफाई को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगली विजिट पर भी साफ सफाई चेक करूंगा और गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।