Explore the website

Looking for something?

Saturday, August 30, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

शिवपुरी : नपा अध्यक्ष...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) शिवपुरी की नगरपालिका गायत्री शर्मा पर लगे आरोपों और...

शाजापुर : आजाक थाने...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) Heart Attack: आरक्षक को हार्ट अटैक आते ही तुरंत...

शहडोल में भ्रष्टाचार का...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) शहडोल में गजब की टोपीबाजी, 2500 ईंटों के लिए...

धर्माचार्यों को बाबा बागेश्वर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) बाबा बागेश्वर ने संत, शंकराचार्यों को दी नसीहत. अपनी...
Homeमध्य प्रदेशSEHORE : एमपी के विख्यात देवी धाम में भीषण अग्निकांड, मची अफरातफरी

SEHORE : एमपी के विख्यात देवी धाम में भीषण अग्निकांड, मची अफरातफरी

सलकनपुर देवी धाम एमपी के विख्यात देवी धाम में भीषण आग लग गई। बुधवार को सुबह सुबह यह दुर्घटना हुई।

एमपी के विख्यात देवी धाम में भीषण आग लग गई। बुधवार को सुबह सुबह यह दुर्घटना हुई। प्रदेश के सलकनपुर के प्रसिद्ध मां विजयासन देवी धाम के पास यह अग्निकांड हुआ। भीषण आग के कारण मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि सुबह अचानक आग भड़की और देखते ही देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। कई घंटों में आग पर बमुश्किल काबू पाया जा सका। दैव योग से आग से कोई जनहानि नहीं हुई हालांकि कई दुकानेें जलकर राख हो गईं

सीहोर जिले के सलकनपुर देवी धाम में सुबह 8.30 बजे अचानक आग लग गई। सलकनपुर देवी मंदिर के ऊपर के रास्ते पर आग लगी और यहां की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयानक लपटें देख भक्त घबरा उठे, घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक रूप से शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। दुकानों के बाहर पड़े कचरे से आग भड़क उठी और आसपास की दुकानों में फैल गई। भीषण आग से करीब 12 दुकानें जलकर राख हो गईं। आग पर काबू पाने में दो घंटे से भी ज्यादा समय लगा।

सलकनपुर में आग लगने की सूचना मिलते ही रेहटी थाना प्रभारी और एसडीएम मौके पर पहुंच गए थे। सीहोर जिले के एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि सलकनपुर मंदिर के ऊपर रास्ते पर दुकानों में आग लगी। दुकानों का सामान जलकर खाक हो गया लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।

प्रारंभिक सूचना के मुताबिक दुकानदार अखिलेश गोयल, अभिलाषा नाविक, राकेश रघुवंशी, मधु मालवीय, मंजू राठौर, विजय यादव, महेश केवट, जितेंद्र चौहान, राकेश गौड़, हेम नारायण वर्मा की दुकानों में आग लगी। आगजनी से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version