Explore the website

Looking for something?

Thursday, December 25, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

खातेगांव में भारी बवाल,अतिक्रमण...

एनटीवी टाइम न्यूज खातेगांव/ खातेगांव से एक बड़ी बवाल की खबर सामने आ...

CG NEWS : होटल...

एनटीवी टाइम न्यूज दुर्ग/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में क्राउड होटल में चल...

बैतूल : मुलताई में...

( मुलताई संवाददाता अविनाश तायवाड़े ) पुलिस ने मौके पर...

उज्जैन : छात्रा से...

उज्जैन में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इसके बाद...
Homeमध्य प्रदेशSEHORE : रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़, वेटिंग लिस्ट...

SEHORE : रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़, वेटिंग लिस्ट 100 के पार

लोकेश शर्मा

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। देशभर से हजारों श्रद्धालु सीहोर पहुंच रहे हैं, जिससे रेलवे और टैक्सी सेवाओं पर दबाव बढ़ गया है। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं।

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से तीन मार्च तक आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। इसमें शामिल होने के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु सीहोर पहुंच रहे हैं, जिससे रेलवे और टैक्सी सेवाओं पर अत्यधिक दबाव देखा जा रहा है।

भोपाल आने वाली प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट तेजी से बढ़ रही है। 25 फरवरी से 3 मार्च के बीच कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 50 से 100 के पार पहुंच गई है। कुछ ट्रेनों में तो यह आंकड़ा 100 से भी अधिक हो गया है, जिससे यात्रियों को आरक्षित सीटें नहीं मिल पा रही हैं।

सबसे अधिक भीड़ छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाली ट्रेनों में देखी जा रही है। पिछले वर्ष भी रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान भारी भीड़ उमड़ी थी, जिसके चलते रेलवे ने अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया था।

प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट का हाल (3 मार्च तक)

12156 भोपाल एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 30 वेटिंग, स्लीपर में 74 वेटिंग।

12626 केरल एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 44 वेटिंग, स्लीपर में 48 वेटिंग।

11071 कामायनी एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 29 वेटिंग, स्लीपर में 82 वेटिंग।

20103 एलटीटी गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 45 वेटिंग, स्लीपर में 85 वेटिंग।

12137 पंजाब मेल : थर्ड एसी में 81 वेटिंग, स्लीपर में 112 वेटिंग।

12617 मंगलाद्वीप एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 15 वेटिंग, स्लीपर में 55 वेटिंग।

12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 25 वेटिंग, स्लीपर में 33 वेटिंग।

12138 पंजाब मेल : थर्ड एसी में 28 वेटिंग, स्लीपर में 47 वेटिंग।

12920 मालवा एक्सप्रेस : रिग्रेट।

12409 गोंडवाना एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 66 वेटिंग, स्लीपर में 50 वेटिंग।

18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 20 वेटिंग, स्लीपर में 70 वेटिंग।

22538 कुशीनगर एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 45 वेटिंग, स्लीपर में 75 वेटिंग।

12534 पुष्पक एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 26 वेटिंग, स्लीपर में 30 वेटिंग।

22221 हजरत निजामुद्दीन राजधानी : थर्ड एसी में 26 वेटिंग।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version