सीहोर के बक्तरा में दलित पर हमले का वीडियो वायरल होने के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस बल तैनात किया गया है और दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गांव में हालात को देखते हुए पुलिस बल तैनात है।
सीहोर जिले में शुक्रवार को शाहगंज थाने के तहत के बक्तरा गांव में एक युवक की हत्या के बाद पूरा गांव में दूसरे दिन भी पुलिस तैनात है। यहां दबंगों ने दलित बस्ती के घरों में घुसकर हमला कर दिया था, जिसको लेकर राज्य सभा सदस्य रामजी गौतम और उत्तर प्रदेश के नगीना संसदीय क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
हालांकि इस मामले में अभी तक वायरल वीडियो से घटना की तारीख की कोई पुष्टि नहीं हुई है, न ही पुलिस थाने में मारपीट को लेकर दबंगों पर मामला दर्ज हुआ है। वायरल वीडियो के बाद दलित संगठन इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचकर पीडि़तों से मिलने और दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कराने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
23 फरवरी का बताया जा रहा विवाद
उल्लेखनीय है कि इसी बक्तरा गांव में बीती 23 फरवरी को दलित समाज और दबंगों के बीच विवाद हो गया था, इसको लेकर शाहगंज थाने में मामला दर्ज हुआ था, लेकिन उसके बाद दबंगों ने पंचायत कर दलित समाज को दुकानों से सामान खरीदने की मनाही कर दी थी।
ज्ञापन देकर न्याय की मांग की थी
इसके बाद दलित समाज ने सीहोर पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर न्याय की मांग की थी। मामला शांत होता इससे पहले ही शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद तनाव पूर्ण माहौल निर्मित हो गया।
इस दौरान किरार समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर खड़े हाथ ठेलों और अन्य सामान को आग के हवाले कर दिया और मृतक बबलेश चौहान का शव मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया।
बच्चों तक से मारपीट की गई
हालात और बिगड़ते गए जिसके बाद नर्मदापुरम, रायसेन व सीहोर का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शुक्रवार शाम तक मामला शांत कराया, लेकिन इस बीच दलितों का कहना है कि दबंगों द्वारा घटना के बाद उनकी बस्ती के घरों में घुसकर तोडफ़ोड और महिला, पुरुष और बच्चों तक से मारपीट की गई है।
गांव के हालात देखते हुए पुलिस बल तैनात