Saturday, April 19, 2025

TOP NEWS

पीथमपुर : 1 मई...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीनिवास द्विवेदी...

छतरपुर पुलिस ने 12...

छतरपुर पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में लोगों की खुशी की ठिकाना नहीं...

जबलपुर : एमपी में...

एमपी में एक के बाद एक फर्जी डॉक्टरों की कहानी सामने निकल कर...

नीमच : पति-पत्नी कर...

नीमच/मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव मालाहेडा निवासी...
Homeराजस्थानSRI GANGANAGAR : पड़ोसन से तंग आकर नहर में कूदकर की खुदकुशी,...

SRI GANGANAGAR : पड़ोसन से तंग आकर नहर में कूदकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

पड़ोसन के तानों से आहत एक शख्स ने नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली। इस शस का शव चूनावढ़ क्षेत्र नहर से मिला है। इधर, कोतवाली थाने में मृतक के भाई ने मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर पड़ोसन और उसके पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।

सेतिया कॉलोनी में पड़ोसन के तानों से आहत एक शख्स ने नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली। इस शस का शव चूनावढ़ क्षेत्र नहर से मिला है। इधर, कोतवाली थाने में मृतक के भाई ने मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर पड़ोसन और उसके पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।

कोतवाली सीआई पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि सेतिया कॉलोनी गली नंबर 11 बेगाराम मार्ग निवासी गौरव शर्मा पुत्र शिवकुमार ने परिवाद दिया। इसमें बताया कि उसकी पड़ोसन नेहा शर्मा और नेहा के पति अनिल रहते हैं। नेहा उसकी पत्नी एकता को उसकी मां और भाई गोविन्द के खिलाफ भड़काने लगी। ऐसे में सितबर 2022 को उसकी पत्नी एकता उसका परिवार छोड़कर चली गई।

इसके बाद भी नेहा के प्रताड़ित करने का सिलसिला कम नहीं हुआ। उसके भाई गोविन्द को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी। इस संबंध में 11 मार्च को जब झगड़ा हुआ तो सेतिया पुलिस चौकी में नेहा को पाबंद करने के लिए आग्रह किया गया। पुलिस ने जब एक्शन नहीं लिया तो अगले दिन फिर नेहा ने उसके घर आकर फिर उलाहना दिया। इससे तंग आकर उसका 31 वर्षीय भाई गोविन्द घर से बिना बताए गायब हो गया। इस संबंध में कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

गौरव ने बताया कि गोविन्द प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां घर पर करता था। पड़ोसन नेहा शर्मा से इतना ज्यादा प्रताडि़त हुआ कि खुदकुशी का मानस बना लिया और अपनी नोट बुक में सुसाइड लिखकर नेतेवाला के पास नहर में कूद गया। उसका शव शनिवार सुबह चूनावढ़ क्षेत्र में नहर में मिला।

इधर, मृतक के भाई के साथ कई कांग्रेसियों ने सीआई को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। सीआई ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच खुद सीआई करेंगे। इधर, निर्वतमान पार्षद हेमंत रासरानियां ने बताया कि इस पड़ोसन के बारे में पहले भी पुलिस में शिकायत की गई थी परन्तु कार्रवाई नहीं हुई।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments