VIDISHA NEWS : मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का विदिशा में जोरदार स्वागत हुआ. यहां उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कई तीखे तंज कसे. पटवारी ने दावा किया कि वे 2028 में अपने परिवार के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे.
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का विदिशा (Vidisha) में शुक्रवार को जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और भाजपा सरकार (BJP Government) को सबसे भ्रष्ट करार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘गूगल पर सर्च करिए, सबसे भ्रष्ट राज्य मध्य प्रदेश आता है. भाजपा नेताओं की सबसे लंबी सूची गूगल बताता है. प्रदेश में थाना हो, स्कूल हो, बिना पैसे के कुछ नहीं होता.’ इसके अलावा, उन्होंने सांसद शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) पर भी जमकर हमला बोला.
शिवराज सिंह पर किया पलटवार
सांसद शिवराज सिंह चौहान के बयान पर भी जीतू पटवारी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को किसानों के साथ किए गए धोखे के लिए सार्वजनिक मंच से माफी मांगनी चाहिए. पीसीसी चीफ ने कहा, ‘शिवराज सिंह चौहान यहां से आते हैं. इन्होंने किसानों के साथ धोखा किया. लाड़ली लक्ष्मी योजना हो या किसानों की फसल का दाम बढ़ाने की बात, यह सब वोट बैंक के लिए था. यह इस संसदीय क्षेत्र के लिए शर्म की बात है.’
2028 में सरकार बनाने का किया दावा
जीतू पटवारी ने कहा कि वे 2028 में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से जुटे हुए हैं और अपने परिवार सहित ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे मेरे परिवार के साथ मिलकर 2028 में कांग्रेस की सरकार बनानी है. इसलिए आज हम ज़मीन पर मेहनत कर रहे हैं.