भोपाल से विदिशा जॉब करने जाने वाले युवक के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में दर्दनाक घटना घटी। किन्नरों के पैसे मांगने पर युवक ने इनकार किया तो उसकी बेरहमी से पिटाई हुई। इसके बाद युवक को चलती ट्रेन से फेंक दिया। इस हादसे से युवक की मौत हो गई। विश्वकर्मा समाज ने पुलिस से आरोपियों पर ठोस कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन दिया।
अशोकनगरः मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 13 मार्च के दिन गंज बासौदा रहने वाले एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था। उसके साथ ट्रेन में किन्नरों ने मारपीट की थी। इस मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहे युवक का नाम आदर्श विश्वकर्मा है। पिटाई के बाद युवक की ट्रेन से गिरने से मौत भी हुई। अब इस मामले में विश्वकर्मा समाज ने किन्नरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उस पर मारपीट कर ट्रेन से फेंकने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, बुधवार को अशोकनगर जिला मुख्यालय पर श्री विश्वकर्मा पंचायत की ओर से सीएम मोहन यादव के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया गया कि 13 मार्च को विदिशा जिले के रहने वाले आदर्श विश्वकर्मा जो प्रतिदिन विदिशा से भोपाल जॉब करने के लिए जाते थे। ऐसे में भोपाल से गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन से लौटते वक्त उनके साथ एक हादसा हो गया। इसमें उनकी ट्रेन से गिरकर मृत्यु हुई। हालांकि पहले इसे परिवार महज एक एक्सीडेंट मानता रहा। लेकिन बाद में यात्रियों का बनाया एक वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद उसमें किन्नरों के द्वारा पैसे नहीं देने पर मारपीट की बात सामने आई। वीडियो में किन्नर मारपीट करते भी नजर आ रहे हैं। बाद में उन्हें चलती ट्रेन से नीचे फेक दिया।
रेलवे पर गंभीर आरोप
विश्वकर्मा समाज के द्वारा उक्त मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव से कार्यवाही की मांग की गई है। साथ ही रेलवे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा जब व्यक्ति प्लेटफार्म पर बिना टिकट नहीं घूम सकता है तो फिर यह किन्नर ट्रेनों में यात्रियों से वसूली कैसे कर सकते हैं। साथ ही रेल पुलिस की इन लोगों से साठगांठ का आरोप भी लगाया है।
आंदोलन की दी चेतावनी
समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर किन्नरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेशभर में रेलवे और प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही समाज ने मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा और रेलवे में नौकरी देने की मांग रखी।