( संवाददाता आशीष जवखेड़कर )
- इंदौर में एक पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा और आत्महत्या का रूप देकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
इंदौर: जिले के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था. पति ने पत्नी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस ने जांच के बाद पाया कि महिला ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि पति ने हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया था. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत की कराई थी शिकायत
घटना इंदौर शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि शराब पीने के आदी पति ने पत्नी से मजदूरी के पैसे मांगे, लेकिन पत्नी ने मजदूरी न मिलने की बात कहते हुए पैसे नहीं दिए. जिस पर नाराज पति ने रस्सी से गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी पति ने हत्या का आत्महत्या का रूप दिया और पुलिस के पास जाकर पत्नी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत होने की शिकायत दर्ज कराई.
गला दबाने से हुई थी महिला की मौत
मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीजीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि “लसूडिया थाना क्षेत्र में दो दिन पहले शीला नाम की एक महिला की मौत हो गई थी. जिसकी जानकारी पति ने ही दी थी. उसने बताया कि उसकी पत्नी शीला की साड़ी पंखे में आ जाने के कारण मौत हो गई है. जब पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल की और शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर खुलासा हुआ कि महिला की मौत गला दबाने से हुई है.

आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने जब सख्ती से मदन से पूछताछ की, तो उसने हत्या का जुर्म कबूल किया. पूछताछ में उसने खुलासा किया की मदन ने पत्नी से मजदूरी के पैसे मांगे थे. जब महिला ने यह कहते हुए पैसे नहीं दिए, कि मजदूरी नहीं मिली है, तो दोनों में विवाद हो गया. इस दौरान मदन ने शीला की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मदन मूल रूप से खंडवा का रहने वाला है. शीला से उसकी शादी हुई थी और दोनों के दो बच्चे भी हैं. फिलहाल मदन पुलिस की गिरफ्त में है.