( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
इंदौर में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ हो गई. आरोपी अकील ने एक खिलाड़ी को गलत तरह से छुआ और फिर फरार हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/इंदौर में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया की दो महिला खिलाड़ियों से बाइक सवार युवक ने छेड़छाड़ की, एक खिलाड़ी को आरोपी ने गलत तरीके से छुआ और फरार हो गया. महिला खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे की तरफ जा रही थीं, इस दौरान यह घटना घटी.

महिला खिलाड़ियों ने छेड़छाड़ होते ही तुरंत एसओएस नोटिफिकेशन भेजा, जिसके बाद सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे. सुरक्षा अधिकारी डेनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी युवक अकील को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. लेकिन, यह घटना ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है.


