Monday, June 23, 2025

TOP NEWS

सूचना का अधिकार अधिनियम...

डिंडौरी : 23 जून, 2025मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय...

पचमढ़ी : सड़क किनारे...

(लोकेश शर्मा) पचमढ़ी से लौटते वक्त रास्ते में आमों को देख सीएम मोहन यादव...

इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर से भुवनेश्वर जा रही थी इंडिगो फ्लाइट 6E...

इंदौर : राजा रघुवंशी...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों प्रॉपर्टी...
Homeमध्य प्रदेशइंदौर : हनीमून पर शिलांग गया इंदौर का कपल, युवक की डेडबॉडी...

इंदौर : हनीमून पर शिलांग गया इंदौर का कपल, युवक की डेडबॉडी मिली, पत्नी की तलाश जारी

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

मेघालय के शिलांग में गायब इंदौर के कपल के बारे में बड़ा अपडेट. पति की डेडबॉडी बरामद, ये हत्या है या हादसा, साफ नहीं.

इंदौर से 11 दिन पहले मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गए न्यू मैरिड कपल के गायब होने की गुत्थी सोमवार को सुलझ गई. लेकिन बहुत दुखद ये है कि युवक की डेडबॉडी मिली है. युवक का शव पूरी तरह से डीकंपोज हो चुका था. परिजनों ने युवक की डेडबॉडी की शिनाख्त की. पत्नी की तलाश में शिलांग पुलिस जुटी है. युवक हादसे का शिकार हुआ या हत्या की गई, इस बारे में अभी तस्वीर साफ नहीं हुई.

11 दिन पहले इंदौर से शिलांग रवाना हुए थे

गौरतलब है कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम शादी के बाद 11 दिन पहले 22 मई को हनीमून मनाने के लिए शिलांग रवाना हुए थे. शुरू के 3 दिन तक नवदंपती परिजनों के संपर्क में रहे. इसके बाद दोनों के मोबाइल फोन ऑफ आने लगे. इससे परिजन परेशान हो गए. फिर परिजन शिलांग पहुंचे और वहां राजा रघुवंशी और सोनम की तलाश की. जब वहां कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने इंदौर वापस आकर पुलिस से फरियाद की. इंदौर पुलिस ने अपने स्तर पर कपल की तलाश की. लेकिन फिर भी कोई क्लू हाथ नहीं लगा.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेघालय के सीएम से की बात

इसके बाद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बात की. दूसरी तरफ, इंदौर सांसद शकर ललवानी परिजनों के साथ शिलांग पहुंचे और वहां के डीजीपी से कपल को तलाशने का आग्रह किया. इधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री से कपल को सकुशल वापसी कराने का आग्रह किया. जब दिल्ली से केंद्रीय गृह मंत्रालय सक्रिय हुआ तो मेघालय सरकार गंभीर हुई और कपल को तलाशने के लिए टीमें लगाईं. कई टीमें न्यूवेड कपल को तलाशने में लगी थीं लेकिन मौसम बहुत खराब होने के कारण तलाशी अभियान में बाधा पहुंची.

हाथ में लिखे राजा शब्द से हुई युवक की शिनाख्त

जिस जगह से कपल गायब हुआ, उस स्थान पर एक स्कूटी मिली थी, जो कपल ने किराये पर घूमने के लिए ली थी. साथ ही जिस होटल में कपल रुका था और जहां चाय-नाश्ता किया, उन लोगों पर परिजनों ने शक जाहिर किया था. लेकिन गायब होने के 11 दिन जब ये खबर इंदौर पहुंची कि युवक की डेडबॉडी मिली है तो लोग गमजदा हो गए. बताया जाता है शिलांग की घाटी में डीकंपोज बॉडी मिली है. इसकी जानकारी इंदौर में पीड़ित परिजनों को दी गई. परिजनों ने डिकंपोज बॉडी पर सीधे हाथ पर राजा शब्द से शिनाख्त की. इसकी पुष्टि इंदौर में रहने वाले राजा के भाई सूरज रघुवंशी ने की है. अभी भी शिलांग पुलिस राजा की पत्नी सोनम की तलाश में जुटी है. सोनम के बारे में कोई जानकारी शिलांग पुलिस को हाथ नहीं लगी है.

मेघालय के शिलांग में गायब इंदौर का कपल, पति की डेडबॉडी बरामद

कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर लिखा

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने X पर लिखा “इंदौर निवासी युवा राजा रघुवंशी जी के दुखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदय को व्यथित करने वाला है. विवाह उपरान्त वे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग स्थित ओसरा हिल्स की यात्रा पर गए थे. अभी मीडिया के माध्यम से पता चला है कि राजा की पार्थिव देह मिली है. यह समाचार अत्यन्त विषादपूर्ण है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

परिजनों ने लगाए शिलांग पुलिस पर लापरवही के आरोप

पीड़ित परिजनों का कहना है कि जिस दिन राजा और सोनम गायब हुए, उसी दिन से हम शिलांग पुलिस से तलाशने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन उन्होंने किसी तरह का सहयोग नहीं किया. रवि वर्मा का कहना है “अगर शिलांग पुलिस ने तुरंत सर्चिंग शुरू कर दी होती तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता.” वहीं, इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया “राजा की डेडबॉडी मिलने की पुष्टि परिजनों ने की है. राजा की पत्नी सोनम की तलाश जारी है.”

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments