Tuesday, June 24, 2025

TOP NEWS

इंदौर : सोनम और...

इंदौरl ( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर...

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला,...

ग्वालियर/इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में लोकेंद्र सिंह तोमर नाम के व्यक्ति...

नीमच : मासूम बच्ची...

नीमच/मध्य प्रदेश के नीमच शहर के पुरानी नगर पालिया में सोमवार दोपहर को...

क्या ट्रंप ने जल्दबाज़ी...

क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को किसी भी जंग में सीजफायर का ऐलान...
Homeविदेशजेल में बंद इमरान खान का बड़ा ऐलान, कठपुतली सरकार से नहीं...

जेल में बंद इमरान खान का बड़ा ऐलान, कठपुतली सरकार से नहीं सिर्फ सेना से करूंगा बातचीत

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कहा कि वह केवल सैन्य प्रतिष्ठान के साथ बातचीत करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘कठपुतली” पीएमएल-एन सरकार के साथ वार्ता करना बेकार है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक खान अगस्त 2023 से जेल में हैं और अप्रैल 2022 में उनकी सरकार गिरने के बाद शुरू किये गए कई मुकदमों का सामना कर रहे हैं। खान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कठपुतली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार के साथ किसी भी तरह की बातचीत करना व्यर्थ है। इस अवैध सरकार ने पहले ही दो महीने बर्बाद कर दिए हैं। इसका एकमात्र उद्देश्य झूठे अधिकार से चिपके रहना है। इसके पास कोई वास्तविक शक्ति नहीं है।”

खान ने कहा, ‘‘बातचीत केवल उन लोगों से की जाएगी जो वास्तव में सत्ता (सैन्य प्रतिष्ठान) में हैं , और केवल राष्ट्रीय हित में। मुझे इसमें मुश्किल आने का डर नहीं है क्योंकि मेरा संकल्प मजबूत है।” उन्होंने दावा किया कि उनके और उनकी पार्टी के लोगों के खिलाफ निराधार राजनीतिक मामले, जबरन अपहरण और जबरन प्रेस वार्ता सदस्यों को सार्वजनिक रूप से पार्टी से अलग करने के लिए गढ़े गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी बातें साबित करती हैं कि कानून का शासन पूरी तरह से खत्म हो चुका है। अब हमारे पास जंगल का कानून है।” खान, जो वर्तमान में उच्च सुरक्षा वाली अडियाला जेल में बंद हैं, ने कहा कि 9 मई 2023 की घटनाओं से संबंधित निराधार मुकदमे एक बार फिर से शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नौ मई को एक झूठा अभियान चलाया गया था। आज तक कोई सीसीटीवी फुटेज पेश नहीं की गई है, और पिछले दो वर्षों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इसका एकमात्र उद्देश्य पार्टी को कुचलना था।”

खान ने कहा, ‘‘अगर उस दिन का सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किया जाता है तो सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।” उन्होंने इस बात से इनकार किया कि सेना या किसी और की तरफ से किसी ने उनसे सौदेबाजी करने के लिए संपर्क किया है। उन्होंने कहा, ‘‘किसी ने भी बातचीत के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया है। इसके विपरीत दावा करने वाली खबरें पूरी तरह से झूठी हैं।” खान ने यह भी दावा किया कि उन्हें अपने बच्चों से बात करने की अनुमति नहीं दी गई है, उनके परिवार के साथ मुलाकातों को मनमाने ढंग से कई दिनों तक टाला जाता है और ‘‘यहां तक कि मेरे निजी चिकित्सक को भी मेरे पास आने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद, मैं अपने देश की खातिर दृढ़ रहूंगा।”

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments