Tuesday, November 11, 2025

TOP NEWS

लाल क़िले के पास...

एनटीवी टाइम न्यूज/ राजधानी दिल्ली सोमवार शाम उस वक्त दहल उठी जब लाल...

जीवत हैं एक्टर धर्मेंद्र!...

एनटीवी टाइम न्यूज/ एक ओर जहां बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के न‍िधन...

दिल्ली की घटना के...

प्रकाश सिसोदिया दिल्ली की घटना के मद्देनज़र इंदौर जिला प्रशासन हुआ सतर्क, संवेदनशील...

इंदौर में धर्म छिपाकर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मध्य प्रदेश के इंदौर में love jihad जैसा मामला...
Homeराजस्थानजैसलमेर के रिसोर्ट में लगी भयानक आग, तीन टेंट जलकर खाक; लाखों...

जैसलमेर के रिसोर्ट में लगी भयानक आग, तीन टेंट जलकर खाक; लाखों का नुकसान

राजस्थान में जैसलमेर जिले के सम सैंड ड्यून्स क्षेत्र में एक निजी रिसोर्ट में आग ने हड़कंप मच गया. इस घटना में अभी तक कोई जनहानी नहीं हुई है.

एनटीवी टाइम न्यूज/राजस्थान में जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाके में एक बार आग की घटना हुई है. हाल ही में बस दुर्घटना में कई जिंदगियां खोने के बाद अब सम सैंड ड्यून्स क्षेत्र में एक निजी रिसोर्ट में आग ने हाहाकार मचा दिया. शुक्र है कि इस बार कोई जान नहीं गई, लेकिन लाखों का नुकसान जरूर हो गया.

रिसोर्ट में अचानक भड़की आग

सम क्षेत्र के मशहूर जैन एम्पायर रिसोर्ट में शाम के समय अचानक आग लग गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक रिसोर्ट के आसपास लगे करीब आधा दर्जन टेंट धधकने लगे. पर्यटकों के ठहरने वाले ये टेंट रेगिस्तान की ठंडी रातों के लिए बने थे लेकिन आग ने इन्हें पल भर में लील लिया. स्थानीय लोग फौरन दौड़े और बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे.

फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता

जैसे ही खबर फैली जैसलमेर नगर परिषद के फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सायरन बजाते हुए रवाना हो गईं. सम थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया. स्थानीय संसाधनों की मदद से आग पर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया. रिसोर्ट प्रबंधन ने बताया कि फायर सेफ्टी के उपकरण मौजूद होने से स्थिति बिगड़ने से बच गई. कुछ टेंटों को तो जल्दबाजी में फाड़कर हटाना पड़ा ताकि आग न फैले.

शॉर्ट सर्किट या गैस लीक जैसी संभावना

पुलिस अब घटना की वजह तलाश रही है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या गैस लीक जैसी संभावना जताई जा रही है. अच्छी बात यह रही कि रिसोर्ट में उस वक्त ज्यादा लोग नहीं थे इसलिए कोई हादसा नहीं हुआ. तीन टेंट पूरी तरह जलकर राख हो चुके हैं जबकि बाकी को नुकसान से बचा लिया गया. जिला प्रशासन ने रिसोर्ट मालिक को नोटिस जारी कर सुरक्षा मानकों की जांच के आदेश दिए हैं.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments