- दिल्ली पुलिस में 28 इंस्पेक्टर 42 सब इंस्पेक्टर समेत कुल 109 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए है. गुरुवार को इसे लेकर ट्रांसफर ऑर्डर जारी हुआ.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस प्रशासन में एक बार फिर फेरबदल हुआ है. दिल्ली पुलिस में 28 इंस्पेक्टर 42 सब इंस्पेक्टर समेत कुल 109 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए है. गुरुवार को इसे लेकर ट्रांसफर ऑर्डर जारी हुआ. एक साथ 109 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर दिल्ली पुलिस में नॉर्मल एक्सरसाइज है, लेकिन इस लिस्ट में स्पेशल सेल के तेज तर्रार इंस्पेक्टरों के तबादले ने महकमे में सबको चौंका दिया है.
स्पेशल सेल के जिन 11 इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए गए, उनमें शिव कुमार को दक्षिण-पूर्वी जिला, यशपाल भाटी को ट्रैफिक, सतवीर सिंह को दक्षिण-पश्चिम जिला, मनीष यादव को द्वारका, सोमिल शर्मा को उत्तर-पश्चिम जिला, गगन भाष्कर को ट्रैफिक, कुलदीप सिंह को शाहदरा जिला, विवेकानंद पाठक को मध्य जिला, कृष्ण कुमार को बाहरी जिला, मान सिंह को लाइसेंसिंग यूनिट, चंद्र प्रकाश को उत्तर-पूर्वी जिला भेज दिया गया. खास बात यह कि अलग अलग यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल को स्पेशल सेल में भेजा गया है. सबसे ज्यादा संख्या हेड कॉन्स्टेबल की है. जिनमें से अधिकतर को स्पेशल सेल भेजा गया है और उनका वहां की वर्किंग स्टाइल से अब तक कोई वास्ता नहीं रहा है.

- 11 इंस्पेक्टर समेत 109 पुलिसकर्मियों का तबादला

महकमे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि स्पेशल सेल में चुन-चुन कर किए गए इंस्पेक्टर के तबादले के पीछे ‘अपर’ लेवल पर ‘अहम’ की खींचतान का नतीजा माना जा रहा है. हालांकि सीनियर अफसर कह रहे है कि यह एक रूटीन प्रैक्टिस है. जिसमें नए लोगों को अवसर देने की कोशिश की जा रही है. वहीं, एक अन्य अधिकारी ने कहा कि स्पेशल सेल में पुराने और एक ही ढर्रे पर काम कर चुके तमाम पुलिसकर्मियों को इसलिए हटाया गया है, ताकि उनकी जगह नए रंगरूटों को काम करने का मौका मिल सके.
