( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
- कथा के पहले दिन पुराने राम मंदिर प्रांगण से विशाल कलश यात्रा निकाली गई।
यात्रा में शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। बैंड-बाजों की धुन पर महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। पुरुष भजन गाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा राम मंदिर से शुरू होकर पुरानी सब्जी मंडी और आजाद चौराहे से होते हुए कथा स्थल न्यू कालोनी सुपर मार्केट पर संपन्न हुई।

श्रद्धालु कार्यकर्ता प्रहलाद राठौड़ ने बताया कि भागवत कथा का वाचन पंडित वासुदेव शर्मा करेंगे। कथा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगी। पंडाल में करीब एक हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है।
यात्रा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश पटेल समेत कई प्रमुख लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में शिवराम पटेल, घनश्याम वैष्णव, अशोक पटेल और लक्ष्मी नारायण असोलिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए। कथा का आयोजन बाबू सिंह थावरचंद गहलोत द्वारा पंडित वासुदेव शर्मा के मुखारविंद से किया जाएगा।