- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कुछ किलोमीटर दूर मंडीदीप का का एक विडियो वायरल है. इस वीडियो में एक महिला दबंगई करती नजर आ रहा है. इसके साथ ही धमकी भी दे रही है. आइए जानते हैं क्या कुछ मामला है.
रायसेन जिले के मंडीदीप से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बाइक-सर्विस सेंटर पर काम करने वाली महिला कर्मचारी (Women Worker) की दबंगई कैमरे में कैद हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) में महिला, कंपनी से पैसे की रिकवरी करने आए एक युवक के साथ न सिर्फ मारपीट करती दिख रही है, बल्कि अन्य लोगों के साथ भी गाली-गलौज और हाथापाई करती नज़र आ रही है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह खुद से छेड़खानी का आरोप भी लगा रही है. इस मामले को लेकर पीड़ित लोगों ने मंडीदीप थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है वीडियो में?
मंडीदीप थाना क्षेत्र स्थित एक बाइक और स्कूटी रिपेयर सर्विस सेंटर पर एक महिला कर्मचारी की दबंगई का मामला सामने आया है. आरोप है कि इस महिला कर्मचारी ने कंपनी से बकाया राशि की वसूली के लिए पहुंचे एक कर्मचारी और व्यापारी के साथ मारपीट की. इसके साथ ही महिला का अन्य लोगों के साथ भी मारपीट और अभद्रता करते हुए का वीडियो सामने आया है.
पीड़ित का क्या कहना है?
पीड़ित का आरोप है कि जब वे बकाया पैसे लेने पहुंचे तो महिला ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. ऐसा पहली बार नहीं बल्कि जब भी व्यापारी महिला से पैसे लेने आते हैं, महिला यही करती है. भोपाल से आए सेल्स एग्जीक्यूटिव ने बताया कि इनकी शॉप में अक्टूबर नवंबर में ऑयल सप्लाई किया था. जिसके बाद से पैसों के लिए यहां पर चक्कर लगा रहा हूं. लेकिन पेमेंट अब तक नहीं हो पाई है. इसी पेमेंट के सिलसिले में एक बार फिर आज आया, लेकिन महिला ने मारपीट कर गाली गलौज की.