( मुलताई संवाददाता अविनाश तायवाड़े )
मुलताई। ट्रेन में यदि कोई बीमार हो गया है, तो उसे ट्रेन से उतारकर अस्पताल ले जाने के लिए मुलताई रेलवे स्टेशन पर की व्हील चेयर नही है। इस बात की जानकारी आज लगी जब मुलताई रेलवे स्टेशनपर रुकी दक्षिण एक्सप्रेस में सफर कर बीमार यात्री को व्हील चेयर उपलब्ध नही हो पाई। जिसे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकालकर अस्पताल ले जाना पड़ा। बताया जाता है आगरा निवासी दरविंदर जाटव (40) अपनी पत्नी अंकिता और दो वर्षीय बेटे यश के साथ दक्षिण एक्सप्रेस से हैदराबाद जा रहे थे। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे मुलताई रेलवे स्टेशन के पास अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार ने रेलवे स्टेशन प्रबंधन से मदद मांगी, लेकिन व्हीलचेयर की नहीं मिल पाई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए करीब 20 मिनट बाद आरपीएफ कांस्टेबल ने डॉक्टर महेश झलिये की मदद से दरविंदर को मालगाड़ी के नीचे से निकालकर किसी तरह रेलवे पटरी पार करवाई और दरविंदर को तुरंत नगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीमार को जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया है।