Explore the website

Looking for something?

Tuesday, January 13, 2026

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

विदिशा : आठ पुलिस...

विदिशा की चर्चित अरिहंत ज्वैलर्स डकैती कांड का खुलासा, पुलिस ने दो नाबालिग...

शहडोल के ब्यौहारी इलाके...

राहगीरों से सरेआम लूटपाट और मारपीट करने वाली 007 गैंग पुलिस के निशाने...

रतलाम : पति-पत्नी वेस्ट...

एनटीवी टाइम न्यूज रतलाम/ रतलाम से एक बड़ा मामले का पर्दाफाश हुआ है।...

सिंगरौली : लोकायुक्त टीम...

एनटीवी टाइम न्यूज सिंगरौली/ जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई...
Homeमध्य प्रदेशमेरे ताऊ पुलिस में हैं, धौंस दिखाने वाले की शिवपुरी पुलिस ने...

मेरे ताऊ पुलिस में हैं, धौंस दिखाने वाले की शिवपुरी पुलिस ने उतारी रंगबाजी

शिवपुरी में निजी गाड़ी में पुलिस का सायरन और बत्ती जलाकर सड़क पर वीआईपी रुतबा दिखाने वाले को पुलिस ने सिखाया सबक.

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक व्यक्ति को स्कॉर्पियो में पुलिस जैसी लाइट लगाना भारी पड़ा गया. व्यक्ति शान से अपनी स्कॉर्पियो में पुलिस जैसी नीली, सफेद और लाला लाइट जलाकर माधव चौक बाजार में घूम रहा था. इसी दौरान सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले थे, तभी उनकी नजर एक ब्लैक स्कॉर्पियो पर पड़ी. जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन कर मॉडिफिकेशन करवाया था. टीआई ने तुरंत कार चालक की सारी होशियारी निकाल दी और तुरंत लाइट व हूटर हटवा दिए.

पुलिस ने काटा 7 हजार का चालान

दरअसल, स्कॉर्पियो मालिक ने अपनी गाड़ी को एकदम पुलिस की वीआईपी गाड़ी की तरह मॉडीफाइड करवा रखा था. व्यक्ति ने स्कॉर्पियो में हूटर, काली फिल्म और पुलिस वाहन जैसी टिमटिमाती लाइट लगवा रखी थी. सिटी कोतवाली के टीआई ने माधव चौक पर कार मालिक से पूछा कि आप पुलिस में हो, पहले व्यक्ति सकपका गया फिर बोला कि मैं पुलिस में नहीं हूं. मेरे ताऊ पुलिस में है. इसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी जब्त कर 7 हजार रुपए का चालान काट दिया.

हूटर-लाइट उतराकर पुलिस ने गाड़ी की जब्त

इस मामले में सिटी कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने कहा, ” सूचना मिली कि काले रंग की स्कॉर्पियो घूम रही है, जिसमें हूटर और बोनट पर लाल व सफेद रंग की लाइट टिमटिमा रहीं हैं. माधव चौक पर गाड़ी रोककर पूछताछ की, तो चालक ने पुलिस में होने से मना किया. जिसके बाद नियम के विरुद्ध गाड़ी को मॉडिफाइड करने के आरोप में ट्रैफिक थाना पुलिस ने गाड़ी का 7 हजार चालान किया और हूटर व लाइट उतरवाकर गाड़ी को जब्त कर लिया है.”

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version